शिमला रिज पर जुटेंगे 50 हजार लोग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को करेंगे जनसभा को सम्बोधित

by

मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर हिमाचल में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम की घोषणा
शिमला :  भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला के रिज मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्र्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा। इस रैली के लिए 50 हजार लोगों का लक्ष्य रखा है।
पीएम नरेंद्र मोदी की शिमला में होने जा रही रैली के दौरान जयराम कैबिनेट के कई मंत्री जिलों में ही रहेंगे। सभी मुख्य कार्यक्रम में शिमला में नहीं होंगे। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने कम समय में तीन बार हिमाचल आएंगे। वे शिमला, चंबा और धर्मशाला आएंगे।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे। मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है। यह रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी।
वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला में रैली विशाल होगी और प्रधानमंत्री इस अवसर पर लगभग 17 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन समेत केंद्र सरकार की 11 प्रमुख योजनाओं पर फोकस करेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा है कि वे जिलेवार कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जहां 500 लोग एलईडी पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सुनेंगे और देखेंगे। वे मंत्री को जिला परिषद और वार्ड पंच सहित स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ 11 जिलों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला से देश के सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इस बैठक में 27 मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री राकेश जमवाल और त्रिलोक जमवाल उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर 9.14 करोड़ रुपए की मालकिन

एएम नाथ। देहरा : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने कल देहरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। कमलेश ठाकुर देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भोरंज के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को बांटा चूरमा और रागी के लड्डू

भोरंज 02 दिसंबर। जिला हमीरपुर में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए और प्रत्येक बच्चे का सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार जिले भर के आंगनवाड़ी केंद्रों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बेहद संवेदनशील होती है किशोरावस्था, सही जानकारी के अभाव में बच्चे अपना सकते हैं गलत आदतें : डीसी कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल

महीने के दो शनिवार जिला के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी छात्र-छात्राओं को करेंगे जागरूक धर्मशाला, 16 सितम्बर। स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को मानसिक और भावनात्मक रूप मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अठारह माह के भीतर बनेगा 5 करोड़ 95 लाख से बनने वाला टुंडी स्कूल भवन : कुलदीप सिंह पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया रावमावि टुंडी के स्कूल भवन का शिलान्यास एएम नाथ। सिहुंता (चम्बा) :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नव वर्ष 2025 के प्रथम दिन राजकीय...
Translate »
error: Content is protected !!