भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: जिओ सैंटर गढ़शंकर के समक्ष कुल हिंद किसान सभा दुारा लगातार नौवें दिन धरना किसानी संघर्ष में शहीद हुए किसान कुलविंदर सिंह सतौर को समर्पित किया गया। कुल हिंद किसान सभा, पंजाब के उपाण्यक्ष कामरेड दर्शन ङ्क्षसंह मट्टू व कंडी संघर्ष कमेटी के प्रदेशिक नेता चौधरी अच्छर ङ्क्षसंह बिल्ड़ों ने मोदी सरकार को अपना अडिय़ल रवैया छोड़ कर किसान व श्रमिक अवाम की अवाज सुनकर तीनों काले कृषि कानून रद्द कर देने चाहिए और बिजली संशोधन बिल 2020 व पराली जलाने के विधेयक वापिस ले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि वीस दिसंबर को जीओ सैंटर के समक्ष किसानी संघर्ष में श्हीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस समय डा. हरविंदर सिंह बाठ, मास्टर गुरचरन सिंह बसियाला, किसान नेता हरभजन सिंह अटवाल, कर्मचारी नेता जीत सिंह बगवाई, शिगारा राम भज्जल ने भी संबोधित किया। इस समय सरपंच मेजर सिंह साधोवाल, हैप्पी साधोवाल, कशमीरी लाल, आरए बांसल, गोल्डी पनाम, अजीत सिंह थिंद, हरभजन सिंह भज्जल आदि मौजूद थे।
फोटो: किसानी संघर्ष में शहीद हुए किसान कुलविंदर सिंह सतौर को धरना समर्पित करते हुए कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, चौधरी अच्छर सिंह बिल्ड़ों व सुभाष मट्टू व अन्य।
जीओ सैंटर के समक्ष लगाया धरना किसानी संघर्ष में शहीद हुए किसान कुलविंदर सिंह सतौर को समर्पित किया.
Dec 22, 2020