ऊना : हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार ने घोटाले करके हिमाचल के हितों को बेचने का कार्य किया है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सरकार की किसी भी प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल के हित और मुद्दों की बात होनी चाहिए। जिसमें भाजपा की सरकार विफल साबित हुई है।
मंगलवार शाम को जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम अपनी भाषा पर संयम बरतें और यदि वह उनके परिवार पर प्रहार करेंगे तो वह दो कदम आगे जाकर प्रहार कर सकते हैं। हिमाचल सरकार चाहे तो उनके नेता प्रतिपक्ष के पद की अधिसूचना भी जब चाहे रद्द कर सकती है। उन्होंने इस पद पर रहते हुए कोई सुविधा नहीं ली है। इस मामले में सीएम अपने मंत्रियों के जरिए झूठा प्रचार करने से गुरेज करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार लगातार असफल हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के सहयोग से उनकी बातों को सुनते हुए एक बेहतरीन घोषणा पत्र तैयार करेगी। उसमें वही वायदे किए जाएंगे, जो हम सत्ता में आने पर पूरा करेंगे।