82 लाभार्थियों को 18 लाख की आर्थिक सहायता : प्रो. राम कुमार ने सीएम रिलीफ फंड से प्रदान की

by

ऊना: 25 जुलाई – हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज मिनी सचिवालय, हरोली में 82 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 18 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब व जरुरतमंद लोगों को 8.50 करोड रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गरीब व जरुरतमंदों के हितैषी हैं और उनके कल्याण के लिए अपने कार्यकाल के साढ़े चार वर्षां के दौरान अनेको नवीन योजनाएं लागू की हैं। सामाजिक सुरक्षा पैन्शन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करने के उद्देश्य से बिना आय सीमा के पैन्शन की आयु सीमा को सर्वप्रथम घटकर 70 वर्ष किया और तत्पश्चात पुनः घटाकर 60 वर्ष किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के इस फैसले के परिणामस्वरुप हरोली विस के 2200 नए मामले सामाजिक सुरक्षा पैन्शन की स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं जिन्हें बहुत जल्द पैन्शन मिलनी शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि धन के अभाव में अब कोई भी जरुरतमंद उपचार से वंचित नहीं रहेगा। सरकार द्वारा प्रदेश में हिमकेयर व आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनके तहत पात्र परिवरों को 5 लाख रुपये वार्षिक निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत हरोली विस के 750 लोग लाभान्वित हुए हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कमल सैणी, मंडलाध्यक्ष गुलविन्द्र गोल्डी, महिला मोर्चा अध्यक्षा संयोगिता देवी, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी सतीश कुमार, बीडीसी अध्यक्षा रजनी देवी व उपाध्यक्ष सतीश, बीडीसी सदस्य पुष्पा, ईसुपर की प्रधान बक्शो देवी, बालीवाल के प्रधान रामपाल, पोलियां के प्रधान कैप्टन राकेश, खड्ड के प्रधान अश्वनी, नगर पंचायत टाहलीवाल की उपाध्यक्षा राज कुमारी, पंजावर के उपप्रधान संजीव, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, करण, रजत राणा, दर्शन सिंह, राजीव, लाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , हिमाचल प्रदेश

मण्डी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए ए.ए.आई तथा प्रदेश सरकार के मध्य संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली :  जिला मण्डी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की उपस्थिति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां राजस्व अधिकारियों की ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक की आयोजित

सोलन :  उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां राजस्व अधिकारियों की ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  मनमोहन शर्मा ने ज़िला के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बांग्लादेश में सिख गुरुद्वारों और मंदिरों की सुरक्षा की रवनीत सिंह बिट्टू ने विदेश मंत्री से अपील की

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ने आज बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों पर हमलों पर चिंता व्यक्त की और ढाका में स्थित सिख धार्मिक स्थलों और देश में हिंदू मंदिरों की...
हिमाचल प्रदेश

100 पद सुरक्षा गार्ड सुपरवाइज़र व ग्रेजुएट ट्रेनी ऑफिसर के : सिस इंडिया द्वारा भरे जाएंगे

ऊना, 4 जुलाई – मैसर्ज़ सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड सुपरवाइज़ार (केवल पुरुष) और ग्रेजुएट ट्रेनी ऑफिसर(केवल पुरुष) वर्ग में 100 पद भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी...
Translate »
error: Content is protected !!