सिर्फ पेंट व नेम प्लेट पर खर्चे 20 लाख रुपये : आम आदमी क्लीनिक : आरटीआई में हुआ खुलासा

by

चंडीगढ़ :25 जुलाई:
पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में शुरु किए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक विवादों में घिर रहे हैं। आरटीआई के तहत इसमें हैरानीजनक खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आरटीआई वर्कर माणिक गोयल द्वारा मान सरकार द्वारा बनाए जा रहे आम आदमी क्लीनिक संबंधी जानकारी मांगी गई।
जानकारी मिलने पर इस संबंधी हैरानीजनक तथ्य सामने आए। इससे स्पष्ट हुआ है कि पहले से तैयार इमारत को आम आदमी क्लीनिक में तबदील करने पर 20 लाख रुपये खर्चे गए हैं। गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल सरकार के समय तैयार किए गए सेवा केंद्रों को पंजाब सरकार आम आदमी क्लीनिक में तबदील करने जा रही है। मान सरकार द्वारा पहले से तैयार इमारत पर 20 लाख रुपये खर्च करके क्लीनिक तैयार करने के लिए कई सवाल खड़े होते हैं।
माणिक गोयल का कहना है कि पहले से निर्मित सेवा केंद्रों पर रंग रोगन करके उन्हें मोहल्ला क्लीनिक बनाने पर मोटी रकम लुटाई जा रही है। सिर्फ रंग रोगन का एक सेवा केंद्र पर लगभग 20 लाख रुपये खर्चे जा रहे हैं। दूसरी तरफ अस्पतालों तथा डिस्पेंसरियों में खांसी व जुकाम तक की दवाई खत्म हो रखी है।
इस संबंधी शिरोमणि अकाली दल के जत्थेदार जगदेव सिंह ने कहा कि मान सरकार पहले से इमारतों पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। मोगा में सेवा केंद्र को मोहल्ला क्लीनिक में तबदील करने पर 18 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
इसी तरह आम आदमी पार्टी पंजाब को बुरी तरह लूट रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाबियों के पैसे पर बाहरी सूबों में इश्तिहारबाजी कर रही है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कीमों तथा इमारतों पर नेम प्लेटें बदल कर लोगों को धोखा देना बंद किया जाए। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्षा राजा वडिंग ने भी प्रदेश सरकार के मोहल्ला क्लीनिक पर टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि सारा विश्व आम आदमी पार्टी की मोहल्ला क्लीनिक स्कीम की नकल करना चाहता होगा क्योंकि इस पर लागत सिर्फ पेंट व दो पेंटर तथा पहले से तैयार इमारत। उन्होंने कहा कि आप सरकार सिर्फ इश्तिहारबाजी तक सीमित है। वर्णनीय है कि भगवंत मान सरकार ने दावा किया है कि पंजाब के 117 हलकों में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इस क्रम के तहत 15 अगस्त को 75 मोहल्ला क्लीनिक लोगों के हवाले किए जाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुस्लिम पक्ष का यू-टर्न : संजौली मस्जिद के ऊपर के दो हिस्से तोड़ देंगे- अवैध हिस्से को गिराने पर क्यों हुए राजी?

रोहित भदसाली।  शिमला :  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद के ‘अवैध’ हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। अब मुस्लिम पक्ष ने बड़ा फैसला लिया है। मुस्लिम पक्ष ने अब खुद...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जाखू मंदिर में हनुमान ध्वजा स्थापना समारोह में मुख्यमंत्री ने भाग लिया : मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

छोटा शिमला में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह का कियां लोकार्पण एएम नाथ। शिमला  : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि...
article-image
पंजाब

मुकेरियां के गांव खिच्चियां की अनधिकृत कालोनी को किया गया ध्वस्त : जिला नगर योजनाकार की टीम की ओर से अमल में लाई गई कार्रवाई

होशियारपुर, 01 नवंबर : पंजाब सरकार की ओर से अनधिकृत कालोनियों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत के मद्देनजर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा के निर्देशों पर मुकेरियां के गांव खिच्चियां की अनधिकृत कालोनी...
article-image
पंजाब

The Deputy Commissioner directed the

Nawanshahr/Daljeet Ajnoha/July 14 : During a special conversation with senior journalist Daljeet Ajnoha Deputy Commissioner Nawanshahr Navjot Pal Singh Randhawa told about the arrangements made by the civil administration regarding the prevention of possible...
Translate »
error: Content is protected !!