पुलिस के ढीले प्रबंध, असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद : माहिलपुर सब्जी मंडी के पास हथियारों से लैस युवकों का आपस में हुए विवाद में गोली चलने का मामला

by

माहिलपुर – मंगलवार की शाम माहिलपुर सब्जी मंडी के पास युवाओं के दो गुटों के बीच हुई तकरार में गोली चलने की चर्चा के बाद यहां इस इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत फैली हुई है वही पुलिस की ढीली कार्यशैली को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। माहिलपुर में बीते कुछ दिनों से माहिलपुर में शिक्षण संस्थानों के बाहर विद्यार्थियों के बीच टकराव की घटनाएं सामने आई है जिसे लेकर न तो शिक्षण संस्थान ही और न ही दुकानदार इस संबंध में खुलकर बोल रहे हैं। शनिवार को साढ़े बारह बजे दोहलरों के पास कुछ हथियारबंद युवक इकट्ठा हुए थे और एक बजे वह जैजो रोड पर खालसा कालेज के गेट के पास एक युवक पर हमला किया जिसमें उस युवक की टांग पर चोट लगी थी लेकिन उस घायल युवक ने न तो किसी अस्पताल में अपना इलाज कराया और न ही पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना है कि मंगलवार को हुई घटना शनिवार को हुई घटना का प्रतिकर्म है। लोगों ने अंदेशा जताया कि अगर पुलिस ने समय रहते कडी कारवाई न कि तो निकट भविष्य में शहर में कोई बड़ी घटना घट सकती है। मंगलवार शाम को घटी घटना के प्रत्यदर्शियों का कहना है कि मंडी रोड पर एक जैन कार में पांच छह युवक बैठे थे जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे और इस कार के साथ बाइक सवार भी थे। उन्होंने बताया कि यह कार मंडी पास जिम के सामने पहुंची तो तो उसने एक्टिवा सवार महिलाओं को टक्कर मार दी और इसके बाद उन्होंने जिम के सामने खड़े दो मोटरसाइकिल को छतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह गेट के पास बहसबाज़ी करने लगे जिसके बाद फो बार पटाखे चलने जैसी आवाज सुनाई दी। लोगों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार युवकों को पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नही आये। इस संबंध में एसएचओ माहिलपुर हरप्रेम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने भी पुलिस के पास शिकायत नहीं कि है लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही। उन्होंने बताया कि पुलिस इन युवकों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पेंशनर्स एसोसिएशन पॉवरकॉम की गढ़शंकर इकाई की बैठक में पेशनरों ने उठाई मांगें

गढ़शंकर।  पेंशनर्स एसोसिएशन पॉवरकॉम की गढ़शंकर इकाई की बैठक गढ़शंकर इकाई कश्मीरी लाल की अध्यक्षता में हुई।  यह जानकारी देते हुए जगदीश चंद्र व कमल देव ने बताया कि उक्त बैठक में एक जनवरी,...
article-image
पंजाब

कहारपुर सैवन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट में पालदी ने झझ को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

माहिलपुर – माहिलपुर के गांव कहारपुर में संत बाबा हरी सिंह सपोर्टिंग क्लब द्वारा पेंडू ओपन सैवन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट के प्रधान हरमनजोत सिंह ख़ाडा की अगुवाई में चल रहे टूर्नामेंट के फाइनल...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पंजाब की पहली बायोफर्टीलाइजर प्रोडक्शन लेबोरेट्री की जनता को समर्पित

ढाई करोड़ की लागत वाली लैब किसानों की आय बढ़ाने व वातावरण को स्वच्छ रखने में होगी सहायक, 30 हजार लीटर वार्षिक क्षमता वाली लैब में तैयार होंगी जैविक खादें होशियारपुर, 03 फरवरी: पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!