गढ़शंकर :
समाजसेवी तथा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरवेल सिंह सैनी तथा उनके परिवार को उस वक्त गहरा आघात लगा जब उनके पिता सरदार जोगिंदर सिंह (90) पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गांव इब्राहिमपुर (गढ़शंकर) का निधन हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरवेल सिंह सैनी ने बताया कि उनके पिता सरदार जोगिंदर सिंह जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और आज उनका निधन हो गया। जिससे परिवार को गहरा आघात लगा और आज गांव के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर इलाके की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के अलावा राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों द्वारा
परिवार से संवेदना प्रकट की गई।