चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ी पहल की है। अब लोगों को किसी भी तरह के सर्टिफिकेट घर बैठे वॉट्सऐप पर मिलेंगे। उन्हें सिर्फ इसका आवेदन करने के लिए सेवा केंद्र आना होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट डिजिटल साइन के साथ उन्हें वॉट्सऐप पर भेजे जाएंगे। ई-मेल से भी यह सुविधा मिलेगी। पहले लोगों को होलोग्राम और फिजिकल साइन कराने जरूरी होते थे। जिसे अब खत्म कर दिया है।
पंजाब के गवर्नेंस रिफॉर्म्स मिनिस्टर गुरमीत मीत हेयर ने चंडीगढ़ में अफसरों से मीटिंग के बाद कहा कि इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सभी यूनिवर्सिटी, ऐंबैसी समेत कोई प्राइवेट या सरकारी संस्था में उसे वैलिड माना जाएगा।
मंत्री गुरमीत मीत हेयर ने बताया कि 283 सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं। उन्हें वॉट्सऐप पर यह सहूलियत उपलब्ध कराई जाएगी। पिछले समय में अगर किसी को जाति या रैजिडेंस सर्टिफिकेट चाहिए तो उसे पहले सेवा केंद्र में अप्लाई करना पड़ता। फिर उसे सेवा केंद्र आकर होलोग्राम लगवाकर साइन करवाना पड़ता था। अब सिर्फ लोगों को सेवा केंद्र आकर अप्लाई करना होगा। इसके बाद वॉट्सऐप पर उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाएगा। उन्हें होलोग्राम या फिजिकल साइन की जरूरत नहीं पड़ेगी। जाति या रैजिडेंस सर्टिफिकेट के अलावा डेथ-बर्थ सर्टिफिकेट, बुढ़ापा पेंशन, मैरिज सर्टिफिकेट, आर्म्स लाइसेंस रिन्युअल, भार मुक्त सर्टिफिकेट, BC सर्टिफिकेट समेत सभी सेवाओं में इनका लाभ मिलेगा। इसके अलावा 93 सेवाओं के लिए अब लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।