गढ़शंकर : 15 सितम्बर
गढ़शंकर स्थित अम्बेदकर नगर में बीबी बलविन्द्र कौर तथा बोड़े बीबी सुरेन्द्र बेगम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीपीआईएम के प्रांतीय नेता बीबी सुभाष मट्टू, सुरेन्द्र कौर चुंबर तथा रछपाल कौर ने मोदी सरकार द्वारा नित्य प्रयोग की वस्तुओं पर लगाया जीएसटी का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि पहले से ही देश में गरीबी की मार झेल रहे महंगाई के बोझ तले दबे हुए हैं। सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों से आम जनता का गुजारा चलाना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगली रणनीति का ऐलान करने के लिए 24 सितम्बर को देश भगत यादगार हाल जालंधर में विशाल इक्टठ किया जाएगा। जिसमें समूह वर्करों को पहुंचने की अपील की गई।
इस मौके पर बीबी सुनीता देवी, सीमा, बिंदर कौर, मोहिनी, बिमला देवी, चरन कौर, जसविन्द्र कौर, शांति देवी, सोनिया व नीलम रानी विशेष रुप से मौजूद थे।