समय पर खरीद व अदायगी यकीनी बनाई जाएगी : डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण रोड़ी

by

जिले की मंडियों में इस बार 4.23 लाख मीट्रिक टन धान आने की संभावना
गढ़शंकर: 1 अक्तूबर:
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा धान की खरीद संबंधी मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं तथा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदना यकीनी बनाया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर जयकृष्ण रोड़ी ने गढ़शंकर दाना मंडी में धान की सरकारी खरीद शुरु करवाए जाते समय कहा कि मंडियों में किसानों, आढ़तियों तथा लेबर को किसी तरह की कठिनाई पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को धान की खरीद, अदायगी अथवा लिफ्टिंग संबंधी कोई समस्या न आए, इसलिए सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को खरीद किए धान की समय पर अदायगी यकीनी बनाई जाएगी। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए पीने वाले पानी, रोशनी, साफ-सफाई तथा पखानों आदि के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों से धान लाने तथा रोकने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं तथा यहां ऐसा कोई पकड़ा गया, उस संबंधी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी स्पीकर स. रोड़ी ने बताया कि जिले की मंडियों में इस बार 4.23 लाख मीट्रिक टन धान आने की संभावना है। जिसकी विभिन्न खरीद एजैंसियों तथा व्यापारियों द्वारा खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि धान की खरीद के लिए जिले में कुल 69 मंडियां हैं, जिनमें मंडी बोर्ड द्वारा घोषित 64 पक्के यार्ड तथा 5 अस्थाई यार्ड शामिल हैं।
उन्होंने किसानों को अपील की कि वह रात्रि के समय फसल की कटाई न करें तथा मंडियों में सुखा कर धान को लाएं ताकि उनकी फसल की खरीद बिना किसी दिक्कत से हो सके। उन्होंने मंडियों में अपनी फसल को लेकर किसानों के अलावा वहां मौजूद आढ़तियों तथा मजदूरों के साथ भी बातचीत की। इस दौरान खरीद एजैंसियों तथा मंडी बोर्ड के अधिकारियों को संपूर्ण खरीद प्रक्रिया को सुचारु तथा निर्विघ्न ढंग से सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर तपन भनोट तहसीलदार, राजेश मोहन जोशी, निर्मल सिंह बगवाई, बलवीर सिंह संघा, बपदीप सिंह सरपंच, शामलाल, गुरविन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी ओएसडी, हरजिन्द्र धंजल पीए, त्रयंबक दत्त सोनी, सुनील कुमार काका, सतवीर सिंह, चौधरी प्रिंस, वरेन्द्र कुमार सचिव, अमृतपाल सिंह सुपरवाइजर, कश्मीर कौर, सुखविन्द्र सिंह इंस्पैक्टर पनसप, जसवीर सिंह इंस्पैक्टर मार्कफैड, परमजीत सिंह बरापुर तथा जसवंत सिंह धमाई विशेष रुप से मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रताप सिंह बाजवा सोमवार को होंगे पेश : पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया

 नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा 50 बमों वाले बयान के मामले में मोहाली स्थित स्टेट साइबर सेल में दर्ज केस के सिलसिले में सोमवार को जांच टीम के सामने पेश होंगे। उन्होंने इस बारे...
article-image
पंजाब

नाबालिगा के साथ दुष्कर्म : आरोपी के खिलाफ पासको एकट तहत मामला दर्ज, ग्रिफतार

गढ़शंकर : मध्य प्रदेश की अपने परिवार की साथ गढ़शंकर में रहती 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्रिफतार कर लिया गया।...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर का बीएससी बीएड तथा बीए बीएड के सातवें सेमेस्टर का परिणाम रहा शानदार 

गढ़शंकर, 21 मई: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में एजुकेशन विभाग में चल रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीएससी बीएड तथा बीए बीएड के सातवें सेमेस्टर के परिणाम शानदार रहे। प्रिंसिपल डॉक्टर अमनदीप...
article-image
पंजाब

डॉक्टर हरपाल सिंह का नकली अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट किया रद्द: डॉ. बलजीत कौर

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के अनुसूचित वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध चंडीगढ़, 13 सितम्बर: सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने...
Translate »
error: Content is protected !!