गढ़शंकर : 15 जनवरी : आंगनबाड़ी मुलाजम यूनियन ब्लाक गढ़शंकर की बैठक किरन अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में हुई जिसमें शरमीला रानी प्रांतीय महा सचिव व पससफ नेता जीत सिंह बगवाई विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक दौरान यूनियन ने आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों की खाली पोस्टें भरने, मिनी सैंटरों को अन्य सैंटरों के बराबर करने, सैंटरों में फर्नीचर देने, आधार कार्ड बनवाने के काम का मेहनताना देने, सरकारी मुलाजिमों की भांति मोबाइल भत्ता देने आदि की सरकार से मांग की। बैठक में निर्णय लिया कि मांगों संबंधी सीडीपीओ के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेेजे जाएंगे। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें न मानी गई तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। बैठक दौरान अन्य के साथ जसविंदर कौर, निर्मला देवी, कशमीर कौर, प्रीती, सुशमा भी हाजिर थे।