सतीश राणा चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष व तीर्थ सिंह बासी दूसरी बार प्रदेश महासचिव : पससफ का 11बां प्रादेशिक डेलीगेट सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न*

by

गढ़शंकर : पंजाब के सरकारी, अर्ध-सरकारी और बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों के प्रमुख और संघर्षशील संगठन, पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसज फेडरेशन के ग्यारहवा प्रादेशिक डेलीगेट सम्मेलन जालंधर में दिवंगत साथी रमेश चंद्र शर्मा नगर , स्वर्गीय साथी सुखदेव सिंह बढ़ी कॉम्प्लेक्स, स्वर्गीय साथी सुलिदर सिंह जोहल हाल में स्वर्गीय साथी जसबीर सिंह नगर के नाम और बनाए मंच पर इंकलाबी जोशोखरोश के साथ नारो की गूंज से सांप हुआ। उक्त सम्मेलन का उद्घाटन अखिल भारतीय राज्य सरकार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने किया।
सम्मेलन का शुभारंभ संस्था का झंडा फहराने की रस्म पससफ प्रदेश अध्यक्ष राणा सतीश राणा ने निभाई। उक्त ग्यारावे सम्मेलन में विभिन्न विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले पंजाब के विभिन्न जिलों के 260 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष कॉमरेड करनैल सिंह संधू द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकार कर्मचारी संघ (एआईएसजीईएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड सुभाष लांबा, राष्ट्रीय वित्त सचिव शशिकांत रॉय सहित प्रतिनिधियों और दर्शकों का स्वागत किया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों के गठन के बाद पससफ राज्य महासचिव तीर्थ सिंह बासी ने पिछले कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और संघर्षों पर आधारित कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की और उनके सहयोगी मंजीत सिंह राज्य वित्त सचिव ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसके बाद रिपोर्ट पर चर्चा में विभिन्न जिलों के 42 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कुछ संशोधनों के साथ रिपोर्ट को मंजूरी दी गई। इस मौके पर अखिल भारतीय राज्य सरकार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय वित्त सचिव शशिकांत राय (बिहार) ने विशेष रूप से इस प्रांतीय संगठनात्मक सम्मेलन की बधाई देते हुए बिहार और पंजाब के संबंधों का उल्लेख किया। प्रजातांत्रिक आंदोलन के नेता कॉमरेड मंगत राम पासला, पूर्व कर्मचारी नेता हरकंवल सिंह, जम्हूरी किसान सभा के प्रदेश महासचिव कुलवंत सिंह संधू, ग्रामीण मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन नाहर और महासचिव गुरनाम सिंह दाऊद, जनवादी स्त्री सभा के महासचिव और देश भगत मेमोरियल कमेटी की पूर्व महासचिव डॉ. राघवीर कौर, शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की महासचिव धर्मिंदर सिंह मुकेरियां, पंजाब स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश संयोजक गगनदीप सरदुलगढ़ और डेमोक्रेटिक एम्प्लाइज फेडरेशन (डीएमएफ) के प्रदेश अध्यक्ष जर्मनजीत सिंह द्वारा भाईचारक संदेश दिया और पूरे मजदूर वर्ग को केंद्र और पंजाब सरकार की कारपोरेटिस्ट समर्थक नीतियों के खिलाफ एक साथ लड़ने के लिए आमंत्रित किया। सम्मेलन के दौरान आम लोगों और कर्मचारियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों के संबंध में कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए। अंत में प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सुझावों एवं बिन्दुओं का उत्तर पससफ के प्रदेश महासचिव तीर्थ सिंह बासी ने दिया। प्रांतीय सांगठनिक सम्मेलन के अंत में पससफ के मुख्य सलाहकार वेद प्रकाश शर्मा, द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसके मुताविक सतीश राणा चौथी बार फिर अध्यक्ष और तीर्थ सिंह बासी दूसरी बार महासचिव चुने गए। इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष करमजीत सिंह बीहला, सुखविंदर सिंह चहल, मखन सिंह वाहिदपुरी, हरमनप्रीत कौर गिल, उपाध्यक्ष गुरबिंदर सिंह सस्कौर, अनिल कुमार बरनाला, कुलदीप पुरोवाल, किशोर चंद गज बठिंडा, बिमला देवी फाजिल्का, बोबिंदर सिंह, महासचिव तीर्थ सिंह बासी, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार फरीदकोट, पुष्पिंदर सिंह हरपालपुर, राजेश कुमार अमलोह, निर्मोलक सिंह हीरा जालंधर, वित्त सचिव गुरदीप सिंह बाजवा, सहायक वित्त सचिव पप्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, प्रेस सचिव इंद्रजीत विरदी, सहायक प्रेस सचिव गुरदेव सिंह फिरोजपुर, गुरप्रीत सिंह रंगीलपुर, बलविंदर सिंह भुट्टो, करम सिंह रोपड़, सहायक सचिव मनोहर लाल शर्मा, जग्गा सिंह अलीशेर, सिमरजीत सिंह बराड़, राजिंदर सिंह रियाद, तेजिंदर सिंह चंडीगढ़, मलविंदर सिंह संगरूर, सहायक आयोजन सचिव सुभाष चंद्र पठानकोट, चमकौर सिंह धरोंकी, सतनाम सिंह संगरूर, प्रचार सचिव प्रेमचंद अमृतसर, सहायक प्रचार सचिव अमरीक सिंह कपूरथला, जतिंदर सिंह अमृतसर, पूरन सिंह फाजिल्का, सरबजीत सिंह, गुरविंदर सिंह बिट्टू, तरसेम माधोपुरी, निर्भय सिंह लुधियाना निर्वाचित हुए । अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश राणा ने सभी का धन्यवाद किया.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

युवती के साथ छेडख़ानी करने व धमकीयां देने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर । गांव सकरूली में एक युवती के साथ छेडख़ानी करने तथा उसे डऱाने धमकाने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। माहिलपुर पुलिस को दी शिकयत...
article-image
पंजाब

औरत ने भाग कर बचाई जान : बजरी से भरा टिप्पर बिच सड़क में पलटा

माहिलपुर । माहिलपुर शहर के जैजों दोआबा रोड़ पर शाम छह बजे के करीब सड़क पर बजरी से भरा टिपर अंस्तुलित होकर पलट गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। लेकिन सड़क...
article-image
पंजाब

अविश्वास प्रस्ताव खारिज : मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ विपक्ष साबित नहीं कर पाया दो तिहाई बहुमत

होशियारपुर, 19 अगस्त :   मेयर नगर निगम होशियारपुर सुरिंदर कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को नगर निगम के बी.आर. अंबेदकर मीटिंग हाल में हाउस की विशेष बैठक हुई, जिसमें कुल 45 पार्षद उपस्थित...
article-image
पंजाब

गणतंत्र दिवस पर एलआईसी की तरफ से डा. ममता सम्मानित

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर एलआईसी जालंधर की तरफ से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस पर जालंधर में एक भव्य समारोह दौरान एलआईसी में बेहतरीन काम करने...
Translate »
error: Content is protected !!