किसी भी परेशानी से बचने के लिए शुष्क धान ही मंडियों में लाएं किसान : डिप्टी कमिश्नर

by

जिले की मंडियों में अब तक 1568 मीट्रिक टन धान की खरीद
होशियारपुर: 4 अक्तूबर: जिले की मंडियों में धान की खरीद सुचारु एवं निर्विघ्न ढंग से चल रही है तथा अब तक जिले में 1568 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए आज अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि जिले की सभी 68 मंडियों में खरीद के सभी उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने किसानों को अपील की कि वह किसी परेशानी से बचने हेतु शुष्क धाम ही मंडियों में लाएं। उन्होंने कहा कि धान की नमी की मात्रा का पता लगाने के लिए मंडियों के एंट्री प्वाइंटों पर ही इसको चैक करने के प्रबंध किए गए हैं।
संदीप हंस ने बताया कि जिले में धान की पराली के अपशिष्ट को आग लगाने पर पहले ही पाबंदी लगाई हुई है। इसी तरह सायं 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइनों से धान काटना तथा बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमैंट सिस्टम (एसएमएस) लगी कंबाइन के साथ धान काटने पर भी पाबंदी के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि धान की कटाई के बाद पराली के अपशिष्ट पदार्थ को संबंधित मालिकों द्वारा आग लगा दी जाती है। जिससे नुकसान की संभावना बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि हवा में धुएं से प्रदूषण फैलता है, जिससे श्वास रोग हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पराली के अपशिष्ट पदार्थ (नाड़) को आग लगाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति जो जमीन के लिए बहुत लाभदायक होती है, का भी नुकसान हो जाता है।
उन्होंने बताया कि पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा कंबाइनों से सुपर स्ट्रा मैनेजमैंट सिस्टम अटैच करने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। जिसका पालन यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनरी प्राप्त करने हेतु मुख्य कृषि अधिकारी अथवा सहकारी सोसाटियों के डिप्टी रजिस्ट्रार से संपर्क किया जा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

इंडिया गेट पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु के बुत लगाए जाएं : सुखबीर बादल

चंडीगढ़ :14 सितम्बर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपील की कि इंडिया गेट पर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु के बुत लगाए...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर के बीसीए के तीसरे व पांचवे स्मैसटर का नतीजा शानदार रहा : तीसरे समेस्टर में आंचल और पांचवें में मनीष कुमार रहे प्रथम

गढ़शंकर- बीएएम खालसा कालेज गढ़शंकर के बीसीए के तीसरे व पांचवे स्मैसटर का नतीजा शानदार रहा।  यह जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो लखविंदरजीत  कौर ने बताया कि बीसीए के तीसरे स्मैसटर में छात्रा...
article-image
पंजाब

Sadbhavna Diwas observed at Lamrin

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 21 : Lamrin Tech Skills University Punjab observed Sadbhavna Diwas to uphold the values of communal harmony, peace, national integration, and goodwill among citizens. On this occasion, Ms. Ratan Kaur, Assistant Director,...
Translate »
error: Content is protected !!