होशियारपुर । 20 ग्राम हेरोइन समेत भगत नगर के राजेश कुमार को थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया ।एएसआई बूटा राम ने बताया के उनकी टीम सरकारी कॉलेज चौंक के पास गश्त पर थी के उनको सूचना मिली के भगत नगर का राजेश कुमार किसी को नशा सप्लाई करने सरकारी कॉलेज चौंक की तरफ आ रहा है जिसके चलते उन्होंने नाकाबंदी की ।इसी दौरान उन्होंने मौके पर आरोपी राजेश कुमार को काबू किया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसके चलते उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली क़ानूनी कार्रवाई जारी रखी गई है ।