14 की बजाय 13 अक्टूबर को चंबा आ सकते प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को चंबा में अधिकारियों की समीक्षा ली बैठक

by

चंबा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हिमाचल दौरे में हल्का बदलाव हो सकता है। अब वे 14 की बजाय 13 अक्टूबर को चंबा आ सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय चुनाव आयोग 14 अक्टूबर को गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसे देखते हुए 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का चंबा दौरा तय किया जा रहा है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से दौरे की क्लीयरेंस मिलनी है।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को चंबा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जबकि 48 मेगावाट की चांजू-III जल विद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री PMGSY-3 का शुभारंभ भी करेंगे। PMO से प्रधानमंत्री के दौरे की क्लीयरेंस मिली तो उनका 16 दिन में यह तीसरा हिमाचल का दौरा होगा।

प्रधानमंत्री चुनाव आचार संहिता लगने से पहले एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट चंबा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मशहूर चंबा चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे। DC चंबा डीसी राणा ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों संबंधी प्रस्तुति समीक्षा बैठक में दी। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने यातायात योजना संबंधी प्रेजेंटेशन दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में 105 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

ज्वालामुखी :  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के भडोली कटियारा में लगभग 105 करोड़ रुपये की लागत की 19 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। ज्वालामुखी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एसएचओ ने रंजिशन थार का 1.05 लाख रुपये चालान काटा— कहा एसपी दफ्तर पहुंचा भाजयुमों का नेता ने : साक्षी वर्मा ने दिए जांच के आदेश

एएम नाथ। मंडी :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक थार  गाड़ी का 1 लाख रुपये से अधिक चालान काटने के मामले में नया मोड़ आया है।  थार के मालिक ने एसएचओ पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

23-24 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का अनुमान -हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज

एएम नाथ। शिमला : माचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहे सूखे से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश में बारिश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री ने खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, विभिन्न खेलों में विजेता छात्रों को किया पुरस्कृत, बोले हर क्षेत्र में सिफारिशवादी तंत्र को रोकने की आवश्यकता

बिलासपुर 7 अगस्त : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोह में घुमारवीं 2 खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रदेश सरकार के टीसीपी, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा,...
Translate »
error: Content is protected !!