गढ़शंकर: 13 अक्तूबर: गढ़शंकर पुलिस ने 136 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी सरताज सिंह चाहल द्वारा नशा तस्करों तथा लूटपाट करने वालों के खिलाफ शुरु की गई मुहिम के तहत उप कप्तान पुलिस दलजीत सिंह की हिदायत अनुसार इंस्पैक्टर करनैल सिंह, एसआई कुलदीप सिंह थाना गढ़शंकर समेत पुलिस पार्टी गश्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट भज्जला मोड़ पर मौजूद थे और इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका। जिनकी शिनाख्त अमरदीप सिंह उर्फ अजे निवासी घड़ाम तथा गुरप्रीत सिंह उर्फ गिल निवासी खाबड़ा के रुप में हुई। जिनकी चैकिंग करने पर अमरदीप सिंह उर्फ अजय के पास से 44 ग्राम नशीला पदार्थ तथा गुरप्रीत सिंह गिल के पास से 92 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद होने पर दोनों पर मुकद्दमा नंबर 190 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना गढ़शंकर में दर्ज किया गया।
136 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद : दो तस्कर काबू
Oct 13, 2022