प्रदूषण खिलाफ लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष समिति का 84 दिन बाद धरना खत्म

by

गढ़शंकर | पंजाब की सीमा से सटे हिमाचल में स्थित फैक्ट्रियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ बीत इलाके की लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश द्वारा 5 अगस्त 2022 से 23 अक्तूबर 2022 तक 84 दिन लगाया पक्का धरना मांगें माने जाने पर उठा लिया गया। उल्लेखनीय है के डीएसपी दलजीत सिंह खख ने उक्त धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों की मांगों को पूरा करना के लिए और प्रदर्शनकारियों को मनाने में अहम भूमिका अदा की।
गांव गोंदपुर तहसील हरोली जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में स्थित फैक्ट्रियों मॉड्यूलस कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड, आर आर डी ऑयल तथा फैटस प्राइवेट लिमिटेड खिलाफ धरना तथा पक्का मोर्चा लगाया गया था। मामला इन फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण (हवा, पानी) तथा पंजाब की जमीन से गलत ढंग से पानी चोरी करने तथा फैक्ट्रियों के अवशेष, गंदे पानी को पंजाब की धरती में जमीन दोज करना था। इन फैक्ट्रियों की बड़ी यातायात भारी-भरकम वाहनों को गांव मेहंदवानी में बंद करवाना था। इन समस्याओं के हल के लिए संगठन द्वारा पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल तथा डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी से तथा होशियारपुर के जिलाधीश, एसएसपी, डीएसपी गढ़शंकर से कमेटी की एक विशेष बैठक 26 अक्तूबर को हुई और पक्के मोर्चे की पंजाब की साइड से सारी मांगे मान ली गई। कमेटी सदस्यों की संतुष्टि होने पर धरना तथा पक्का मोर्चा 27 अक्तूबर लोगों में आकर प्रशासन द्वारा खत्म करवा दिया गया। कमेटी सदस्यों पर हुए पर्चे रद्द किए गए और फैक्ट्री मालिक खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा हिमाचल सरकार के चेयरमैन, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड शिमला को फैक्ट्रियों के प्रदूषण को बंद करवाने तथा फैक्ट्रियों पर कार्यवाही के लिए लिखा गया है। फैक्ट्रियों के भारी वाहनों को रोकने के लिए मेहंदवानी में बैरिकेडिंग करवाई गई है। इन मांगो से संतुष्ट होते हुए कमेटी ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया तथा अपना धरना 27 अक्तूबर को ही समाप्त कर दिया। यह धरना लोगों की एकता व संघर्ष से जीता गया। जानकारी देते समय लोक बचाओ गांव बचाओ कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, सदस्य रमेश लाल कसाना, गरीब दास बीटन, रामजीदास चौहान, दविंद्र कुमार राणा, कुलभूषण कुमार ने दी।
132 पक्का धरना उठाने के बाद सुनसान पड़ी मेह॔रवानी गांव की जगह।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल कालोमाजरा में प्रख्यात साईकलिसट रूपेश बाली का सम्मान

राजपुरा : सरकारी अैलींमेंटरी स्कूली कालोमाजरा में साहिबजादों की शहीदी को समर्पित ब्लाक राजपुरा-2 के शिक्षात्मक मुकाबले जिला शिक्षा अफसर इंजीनियर अमरजीत सिंह, बीपीईओ मनजीत कौर, सीएचटी दलजीत सिंह व महेशइंद्र लाबां के नेतृत्व...
article-image
पंजाब

पीडब्ल्यूडी विभाग का अजब कारनामा : मूसलाधार बारिश मे बना दी सड़क

माहिलपुर के गांव नंगल ख़िलाड़िया व शेरपुर में बन रही सड़क का मामला माहिलपुर: यहां सड़क बनाते समय पीडब्ल्यूडी विभाग कई बातों का ध्यान रखा जाता है और अक्सर सड़क टूटने का मुख्य कारण...
article-image
पंजाब

Vastu defects of the northeast

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/April :  Internationally renowned Vastu expert and author Dr. Bhupender Vastushastri said that the Vastu defects of a building cause incurable diseases to a person. Due to this incurable disease, a...
Translate »
error: Content is protected !!