प्रदूषण खिलाफ लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष समिति का 84 दिन बाद धरना खत्म

by

गढ़शंकर | पंजाब की सीमा से सटे हिमाचल में स्थित फैक्ट्रियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ बीत इलाके की लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश द्वारा 5 अगस्त 2022 से 23 अक्तूबर 2022 तक 84 दिन लगाया पक्का धरना मांगें माने जाने पर उठा लिया गया। उल्लेखनीय है के डीएसपी दलजीत सिंह खख ने उक्त धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों की मांगों को पूरा करना के लिए और प्रदर्शनकारियों को मनाने में अहम भूमिका अदा की।
गांव गोंदपुर तहसील हरोली जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में स्थित फैक्ट्रियों मॉड्यूलस कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड, आर आर डी ऑयल तथा फैटस प्राइवेट लिमिटेड खिलाफ धरना तथा पक्का मोर्चा लगाया गया था। मामला इन फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण (हवा, पानी) तथा पंजाब की जमीन से गलत ढंग से पानी चोरी करने तथा फैक्ट्रियों के अवशेष, गंदे पानी को पंजाब की धरती में जमीन दोज करना था। इन फैक्ट्रियों की बड़ी यातायात भारी-भरकम वाहनों को गांव मेहंदवानी में बंद करवाना था। इन समस्याओं के हल के लिए संगठन द्वारा पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल तथा डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी से तथा होशियारपुर के जिलाधीश, एसएसपी, डीएसपी गढ़शंकर से कमेटी की एक विशेष बैठक 26 अक्तूबर को हुई और पक्के मोर्चे की पंजाब की साइड से सारी मांगे मान ली गई। कमेटी सदस्यों की संतुष्टि होने पर धरना तथा पक्का मोर्चा 27 अक्तूबर लोगों में आकर प्रशासन द्वारा खत्म करवा दिया गया। कमेटी सदस्यों पर हुए पर्चे रद्द किए गए और फैक्ट्री मालिक खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा हिमाचल सरकार के चेयरमैन, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड शिमला को फैक्ट्रियों के प्रदूषण को बंद करवाने तथा फैक्ट्रियों पर कार्यवाही के लिए लिखा गया है। फैक्ट्रियों के भारी वाहनों को रोकने के लिए मेहंदवानी में बैरिकेडिंग करवाई गई है। इन मांगो से संतुष्ट होते हुए कमेटी ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया तथा अपना धरना 27 अक्तूबर को ही समाप्त कर दिया। यह धरना लोगों की एकता व संघर्ष से जीता गया। जानकारी देते समय लोक बचाओ गांव बचाओ कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, सदस्य रमेश लाल कसाना, गरीब दास बीटन, रामजीदास चौहान, दविंद्र कुमार राणा, कुलभूषण कुमार ने दी।
132 पक्का धरना उठाने के बाद सुनसान पड़ी मेह॔रवानी गांव की जगह।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल धमाई में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

गढ़शंकर । सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धमाई में प्रिंसिपल पूनम शर्मा के निर्देशो पर एवं लेक्चरार मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।...
article-image
पंजाब

पार्किंग ठेकेदार का कारनामा, 35 साल पुराने सफेद के पेड़ में कीलें ठोक लगाया गेट – हम कार्रवाई करेंगे : नायब तहसीलदार विजय कुमार

माहिलपुर, 30 अगस्त: एक तरफ पंजाब सरकार बढ़ती गर्मी के चलते समय-समय पर सभी विभागों, ग्राम पंचायतों व अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से पौधारोपण अभियान चलाकर पेड़ लगाने के लिए करोड़ों...
article-image
पंजाब

एंटी ड्रग्स कार रैली जोगिंदर नगर में रोटरी क्लब ने की आयोजित : नशे से दूर रहकर ही युवा कर सकते हैं देश व प्रदेश का नाम रोशन – डॉ मुकुल शर्मा

जोगिंदर नगर, 05 जनवरी – जोगिंदर नगर में नशे के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए रोटरी क्लब के सौजन्य से जोगिंदर नगर एथेलेटिक्स सेंटर के मैदान से एंटी ड्रग्स कार रैली का आयोजन...
article-image
पंजाब

युवाओं के साथ खुद खेल मैदान में उतरे सांसद राजकुमार चब्बेवाल – खेलें हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं:-  सांसद राजकुमार चब्बेवाल

होशियारपुर :  होशियारपुर, सांसद राजकुमार चब्बेवाल का मानना है कि खेलें हमारे जीवन में न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती हैं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करती...
Translate »
error: Content is protected !!