माता चिंतपूर्णी दरबार में चढ़ा तीन दिनों में 25 लाख 98 हजार चढ़ावा

by

चिंतपूर्णी। हिमाचल के ऊना स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। गर्मियों के मौसम में श्रद्धालुओं की तादाद ज्यादा होती है, जबकि सर्दियों में श्रद्धालुओं की तादाद कम हो जाती है। परंतु इन दिनों चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही ठीक-ठाक बनी हुई है। वहीं, मंगलवार को भी 8 से 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की। लेखा अधिकारी शम्मी राज ने बताया कि 3 दिनों में 25 लाख 98 हजार 191 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए। जिसमें शनिवार को 8 लाख 80 हजार 296, रविवार को 10 लाख 39 हजार 930 तथा सोमवार को 6 लाख 77 हजार 965 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे के मंदिर न्यास को प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है। स्थानीय लोगों की माने तो मंदिर रोड पर वाहनों की आवाजाही के कारण दुकानदारों का कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में स्थानीय लोग विनोद कुमार, विक्रांत सूद, रामपाल, निरंजन कालिया के साथ अन्य दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मंदिर रोड पर भीड़ वाले दिनों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाए। गौरतलब है कि चिंतपूर्णी में जब से फर्जी सफाई कर्मचारी तथा कबाड़ का काम करने वालों को भगाया गया है। तब से यहां पर जेब कटने, पर्स चोरी की घटनाओं में कमी हुई है। श्रद्धालुओं से छीना झपटी भी पूरी तरह समाप्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने बड़ी राहत महसूस की है। वहीं, दूसरी ओर चिंतपूर्णी में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु दिल खोलकर मंदिर में चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

IPS अशोक तिवारी होंगे डीजी विजिलेंस हिमाचल

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश कैडर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी को प्रदेश सरकर ने डीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो के पद पर तैनाती दी है। आईपीएस अधिकारी...
article-image
पंजाब , समाचार

हरमिलन बैंस के स्वागत में उमड़ा होशियारपुर : ठान लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं: हरमिलन बैंस

 कैबिनेट मंत्री जिंपा, डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी  के अलावा खेल प्रेमियों ने किया हरमिलन बैंस को सम्मानित लाजवंती स्टेडियम में एशियन सिल्वर मैडलिस्ट हरमिलन बैंस का जिला ओलंपिक एसोसिएशन व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एफपीओ की प्रगति की समीक्षा व कारोबार में सुधार को किया विचार-विमर्श

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक एएम नाथ। चम्बा जिला स्तरीय निगरानी समिति (D-MC) की बैठक केंद्रीय क्षेत्र योजना (CSS) ‘10,000 किसान उत्पादक संगठनों (FPOS) के गठन और संवर्धन’...
article-image
पंजाब

भारतीय सेना द्वारा नन्हे योद्धा को सशक्त बनाने की पहल : मास्टर सवर्ण सिंह

जालंधर/दलजीत अजनोहा समर्थन और सशक्तिकरण के एक सौहार्द कदम का परिचय देते हुए, भारतीय सेना के गोल्डन एरो डिवीजन ने नन्हे योद्धा सवर्ण सिंह के भविष्य को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसके असाधारण साहस और दृढ़ता को देखते हुए, भारतीय सेना ने मास्टर सवर्ण की शिक्षा को पूरी तरह से प्रायोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वित्तीय बाधाएँ उसके विकास और आकांक्षाओं में बाधा न बनें। फिरोजपुर छावनी में एक विशेष समारोह के दौरान, पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मास्टर सवर्ण को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया,और पंजाब के लोगों के साथ भारतीय सेना के अटूट संबंध और अगली पीढ़ी के प्रति अपनी गहरी जिम्मेदारी की भावना को दर्शाया। यह पहल न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करने, बल्कि उसके भविष्य को संवारने की सेना की वचनबद्धता का प्रमाण है। सवर्ण की कहानी देश भर के उन वीरों की याद दिलाती है जो सम्मान और समर्थन के हकदार हैं। इस पहल के तहत, सवर्ण को व्यापक शैक्षिक सहायता सुनिश्चित की जाएगी। भारतीय सेना का गोल्डन एरो डिवीजन, सवर्ण की स्कूली शिक्षा के सभी पहलुओं को, प्रवेश से लेकर शैक्षणिक आवश्यकताओं तक, कवर करेगा। इसका उद्देश्य सवर्ण को उसकी शैक्षिक यात्रा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक अवसर और संसाधन प्रदान करना है। लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हमारी सेना मास्टर सवर्ण की भविष्य की यात्रा में हर कदम पर उसके साथ खड़ी है, और उन्होंने इस नन्हें योद्धा के उज्जवल भविष्य के निर्माण में इस साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया। यह पहल न केवल भारतीय सेना की अपने नागरिकों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि करुणा और समर्थन का एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। Share     
Translate »
error: Content is protected !!