गढ़शंकर – गढ़शंकर शहर में हुए नगर परिषद चुनाव में वार्ड नं 13 में मतदान करने आई दो महिलाएं पोलिंग सदस्यों से बहस करती नजर आई। उनका कहना था कि वह तो घर से अभी आ रही है और उन्होंने मतदान नही किया पर आप कह रहे हो कि आपका मत डाला जा चुका है। इस बात की खबर चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को हुई तो वह इस गड़बड़झाला के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराने लगे और मतदान में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते रहे।
पत्ररकारोंसे बात करते हुए वार्ड नं 13 की मीना व काजल ने बताया कि वह अपने पसंदीदा उमीदवार को वोट डालने के लिए कन्या महाविद्यालय में पुहंची थी और मतदान करने के लंबी कतार में खड़े होने के बाद जब वह पोलिंग स्टाफ के पास अपनी पर्ची रखी तो पोलिंग बूथ अधिकारी ने कहा कि उनका वोट तो पहले ही डाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि वह यह सुनकर हैरान रह गई और इस संबंध में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को बताई। इस बात की जानकारी मिलने ही बूथ पर पुहंचे एसडीएम हरबंस सिंह ने मीना व काजल को आश्वासन दिया कि उनकी वोट डलवा दी जाएगी।