नवांशहर : बाजार जा रही महिला की दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लुटेरे चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया। मामले संबंधी जानकारी देते हुए उत्तरप्रदेश के कोतवाली निवासी जेवा ने बताया कि वह करीब 20 दिनों से नवांशहर के लाल चौंक में अपने मायके आई हुई थी। इस दौरान वह अपने भाई मोहम्मद नूर आलम के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए गई थी। इस दौरान जब वह देबे की चक्की के पास पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आए। जिसमें पीछे बैठे नौजवान ने उनके गले में पहनी हुई करीब 7 ग्राम की सोने की चेन छीनकर गलियों से होते हुए फरार हो गए। उनके भाई ने उनका काफी पीछा किया, लेकिन वह निकल गए। इसके बाद उन्होंने रास्ते के सीसीटीवी कैमरे चैक किया। जिसमें मोटरसाइकिल चालक नवांशहर निवासी अमित कुमार व उसके पीछे बैठा नौजवान नई आबादी निवासी रजत कुमार था, जिन्हें उनका भाई पहले ही जानता था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि वह आरोपियों को सामने आने पर पहचान सकते हैं। एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ धारा- 379बी व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को आदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है। पुछताछ के दौरान आरोपियों से और भी मामलों के खुलासे हो सकते हैं।
महिला की छीनी चेन : दो काबू
Dec 01, 2022