गढ़शंकर: पिछले दिनों शहीद भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी रजिस्टर्ड गढ़शंकर के अध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू की अचानक तबीयत खराब होने के चलते उन्हें डॉ राघव लंब के पास उपचार के लिए लाया गया। डॉ राघव लंब, मीरा सैनी तथा परमजीत कौर द्वारा अपने डॉक्टरी पेशे से ऊपर उठकर दर्शन सिंह मट्टू का सही समय पर सही इलाज कराने के लिए दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यहां बताने योग्य है कि दर्शन सिंह मट्टू की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी तथा इनकी बदौलत अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस अवसर पर डॉ राघव लंब,मीरा सैनी तथा परमजीत कौर ने संस्था द्वारा दिए गए सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर दर्शन सिंह मट्टू , सुभाष मट्टू ,रणजीत सिंह बैंस, रॉकी पहलवान, रछपाल कौर, हरनेक सिंह, सुखविंदर सिंह, शेर जंग बहादुर सिंह, राकेश महदूद , सुरेश, अशोक कुमार तथा जीत रामगढ़िया आदि उपस्थित थे।