चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने गवर्नर बीएल पुरोहित द्वारा चंडीगढ़ के एसएसपी के लिए मांगा गया पैनल भेज दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को लाचोवाल टोल प्लाजा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के गवर्नर बीएल पुरोहित के साथ अच्छे संबंध है। कभी-कभी मामूली बातचीत होती है, लेकिन नाराजगी वाली कोई बात नहीं है।
मान सरकार द्वार यूटी प्रशासन को 3 नाम का एक पैनल भेजा गया है। इस पैनल में 2012 बैच के आईपीएस संदीप गर्ग, 2012 बैच के ही आईपीएस अखिल चौधरी और साल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा का नाम शामिल है। हालांकि इससे पहले पैनल में आईपीएस नानक सिंह के नाम की चर्चाएं भी थी। अब पंजाब गवर्नर एवं यूटी के प्रशासक बीएल पुरोहित को किसी एक नाम पर फैसला लेना है।
10 महीने पहले ही हटाया एसएसपी कुलदीप चाहल :
गौरतलब है कि बीती 12 दिसंबर को पंजाब गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बीएल पुरोहित ने पंजाब कैडर के आईपीएस, एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को रिपेट्रिएट कर दिया था। चहल को मिस कंडक्ट के आरोप के तहत सेवा काल पूरा होने के 10 महीने पहले ही रिपेट्रिएट कर दिया गया है।