भाजपा द्वारा प्रदेशभर में धरने प्रदर्शन शुरू : कार्यालयों को डिनोटिफाई करके तालाबंदी करने के फैसले के खिलाफ

by

शिमला : हिमाचल में कांग्रेस की सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा लामबंद हो गई है। भाजपा सरकार द्वारा लिए गए कार्यालयों को डिनोटिफाई करके तालाबंदी करने के फैसले के खिलाफ है। इसलिए कड़ा विरोध जताते हुए भाजपा ने प्रदेशभर में धरने प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं। विधानसभा सत्र शुरू होने तक भाजपा सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। इस दौरान एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
भाजपा ने निर्णय लिया है कि जिन स्थानों पर नए खोले गए संस्थान बंद किए गए हैं, वहां वहां के एडीएम के माध्यम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पर्व सरकार के समय में खोले गए कार्यालयों के बंद करने पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार बदला-बदली की भावना से काम कर रही है। उसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है।
एसडीएम को कहां सौंपे जाएंगे ज्ञापन :
सुक्खू सरकार ने अभी तक शिलाई, पांवटा साहिब, पच्छाद, रोहड़ू, सोलन, श्री रेणुका जी, शिमला ग्रामीण, सुजानपुर, सिराज, सुलह, चुराह, रामपुर, घुमारवीं और झंडूत्ता में संस्थान बंद किए हैं। इन जगहों पर विरोध प्रदर्शन करके भाजपा एडीएम को ज्ञापन सौंपेगी। शिमला में डीसी के जरिए ज्ञापन भेजा जाएगा।
जनता के साथ उतरेंगे सड़क पर :
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए हमारी सरकार द्वारा खोले गए या अपग्रेड किए गए संस्थानों को बंद कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। भाजपा लोगों के साथ सड़कों पर उतर कर कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी।
सरकार को महंगा पड़ेगा निर्णय : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि पूर्व सरकार की तरफ से खोले गए कार्यालयों को बंद करना वर्तमान सरकार को भारी पड़ेगा। जो कार्यालय लोगों की सुविधा के लिए खोले गए थे, उनको बंद किया जाना सही नहीं है। प्रदेश सरकार के इन निर्णयों का भाजपा विरोध करेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वैस्ट एनक्लेव सोसायटी ने सरबत की भलाई के लिए श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा  :   वैस्ट एनक्लेव सोसायटी होशियारपुर की तरफ से प्रधान गौरव शर्मा की अध्यक्षता में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित, नववर्ष तथा शहर की सुख समिद्ध...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ईमानदारी की हर जगह चर्चा : जेवरात व नकदी से भरा पर्स पंजाब की महिला को लौटा पेश की ईमानदारी की मिसाल

ऊना। हिमाचल के ऊना स्थित रक्कड़ काॅलोनी के भरत भूषण ने नंगल (पंजाब) की महिला को जेवरात और नगदी से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जो रीजनल अस्पताल ऊना में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यावरण संतुलन के लिए ठोस कचरा प्रबंधन पंचायत स्तर तक लागू करना आवश्यक – शिवम प्रताप सिंह

शिमला, 17 फरवरी : अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां बचत भवन में ठोस कचरा प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर जिला में पंचायत स्तर पर ठोस कचरा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

फर्जी जुडिशियल मजिस्ट्रेट को चंडीगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार : खुद को बताया था ‘प्रथम श्रेणी का जुडिशियल मजिस्ट्रेट’

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस ने एक फर्जी जुडिशियल मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार किया है। उसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते रोका गया था। लेकिन गलती मानने के बजाय पुलिस को अकड़ दिखाने लगा। आरोप...
Translate »
error: Content is protected !!