गढ़शंकर – बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में इनोवेशन सेल् व गणित विभाग द्वारा भारत सरकार की दिशा निर्देश पर ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में पोस्टर मुकाबले कराए गए जिसमें गणित विभाग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने संगीत व गणित, भारत के विख्यात गणितिज्ञ्य, जीवन मे कठिनाइयों को दूर करने वाले विषयों पर पोस्टर बनाये गए। कालेज प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को गणित की महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि यह हर विषय का वेस है। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भेट किये। इस मुकाबले में 11वी कक्षा के निशांत को प्रथम, 12वी की गुरसिमरन कौर ने दूसरा व बीएससी की कीर्ति ने तीसरा स्थान हासिल किया।
फ़ोटो :राष्ट्रीय गणित दिवस पर कराए मुकाबले में विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए बीएएम खालसा कालेज प्रिं डॉ बलजीत सिंह।
बीएएम खालसा कालेज में गणित दिवस मनाया
Dec 27, 2022