नाबालिग लड़की गिरफ्तार : लिफाफे में बांध कर खाली प्लाट में छिपाए 10 तोले सोना और 20 हजार नकदी बरामद

by

पठानकोट : पुलिस ने मोहल्ला रामनगर में हुई चोरी की वारदात को 24 घंटे से पहले ही सुलझाते हुए एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर रामनगर में ही लिफाफे में बांध कर खाली प्लाट में छिपाए सोने के सभी गहने और नकदी भी बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग थाना 2 क्षेत्र के अधीन आते मोहल्ला में रहती है और यह उसकी पहली चोरी थी। चोरी की योजना और वारदात को अंजाम देने तक की सारी प्लानिंग उसने खुद की थी। उसके परिवार को भी इस पूरे मामले की भनक तक नहीं लगी। बिना किसी सहयोग के अकेली नाबालिग ने पूरे प्रकरण को अंजाम दिया, जिससे पुलिस भी हैरत में है। थाना प्रभारी का कहना है कि नाबालिग को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा। आरोपी लड़की ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 10 तोले सोना और 20 हजार नकद बरामद किए हैं।
हथौड़े से तोड़ा लॉकर, पड़ोसियों की छत से घर में घुसी : पुलिस के मुताबिक जिस दिन लड़की ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस दिन मोहल्ले के एक युवक की शादी का शगुन था। पूरा मोहल्ला शगुन में शामिल होने के लिए गोसाईंपुर के एक पैलेस में पहुंचा था। पूरी गली सुनसान थी। इसी का फायदा उठाकर लड़की ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की ने पड़ोसियों के घर से छत के जरिए नितिन के घर में प्रवेश किया। छत का दरवाजा तोड़ा और नीचे आई। उसके बाद घर से हथौड़ा और पेचकस उठाकर दरवाजे का ताला और फिर अलमारी का लॉकर तोड़ा। लड़की ने सारे गहने और नकदी समेटी और निकल गई। उसके बाद उसने नितिन के घर के पिछवाड़े में खाली प्लाट में गहने और नकदी से भरा लिफाफा छिपा दिया। पुलिस को पहले ही दिन घटनास्थल से कुछ सुबूत मिले। जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो शक गहरा गया। जब पुलिस ने लड़की को राउंडअप कर सख्ती से पूछा तो उसने सारे मामले का खुलासा किया।
थाना प्रभारी नवदीप शर्मा ने कहा कि लोग सतर्क रहें तो ऐसी वारदात को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब किसी मोहल्ले में कार्यक्रम हो और सभी को बाहर जाना हो तो किसी न किसी को घर पर सुरक्षा के लिए जरूर छोड़ें। इसके अलावा, पड़ोसियों को नजर रखने को कहें और हो सके तो मोहल्ले में सीसीटीवी लगवाएं ताकि ऐसी वारदात होने पर आरोपी को काबू किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार शहरवासी कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद कर सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

5 जून को महिंदवानी से गोंदपुर फैक्ट्री तक एक संकेतिक रोष मार्च

लोक बचाओ-गांव बचाओ संघर्ष कमेटी के अशोक कुमार अध्यक्ष बने संघर्ष कमेटी ग्रामीणों को प्रदूषण को लेकर करेगी जागरुक गढ़संकर : लोक बचाओ-गांव बचाओ संघर्ष कमेटी की एक बैठक गांव महिंदवाणई में नंबरदार अजिन्द्र...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार : 18 कैबिनेट,6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 राज्य मंत्रियों सहित 28 मंत्रियों ने ली शपथ

भोपाल   : मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार के लिए राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने 18 कैबिनेट, छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार राज्य मंत्रियों को...
article-image
पंजाब

सरकारी कैटल पाउंड को सही तरीके से चलाने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नर के साथ कैटल पाउंड का दौरा कर लिया व्यवस्था का जायजा होशियारपुर, 28 दिसंबर: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व समाज सेवी सेठ...
Translate »
error: Content is protected !!