हरोली : हरोली-रामपुर पुल सड़क पर शनिवार शाम को कार और मालवाहक वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। थाना हरोली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान रत्नी देवी (80) निवासी ललहड़ी ऊना के तौर पर हुई। कार सवार मुकेश कुमार (48) निवासी ललहड़ी पत्नी अंजना देवी (45) और माता रत्नी के साथ ऊना से हरोली की ओर जा रहे थे। इस दौरान रामपुर-हरोली पुल को पार करते ही उनकी कार सामने से आ रहे मालवाहक वाहन के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मालवाहक वाहन में अजय कुमार (23) पुत्र अवतार सिंह निवासी बीटन हरोली और विशाल (21) पुत्र प्रेम सिंह निवासी बढेड़ा सवार थे। उन्हें भी चोटें आईं। आसपास के लोगों ने घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां रत्नी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, मुकेश कुमार की बाजू और टांग में गहरी चोट आई। गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद घायलों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे में कार को ज्यादा नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है िक हादसा मालवाहक वाहन के चालक की वजह से हुआ। इसके आधार पर चालक अजय कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।
भीषण टक्कर हरोली-रामपुर पुल पर : महिला की मौत, चार लोग घायल
Feb 26, 2023