संतोषगढ़ : सनोली मजारा गाँव में शहीद-ए- आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान जरनैल सनोली ने अन्य पदाधिकारियों सहित न फूल मालाऐं अर्पित कर शहीदो को याद किया। इस मौके पर जरनैल सनोली ने कहा की आजादी के 76 साल गुजर जाने के बाद भी इन महान शहीदो को शहीद का दर्जा सरकारी रिकार्ड में नहीं दिया गया है जिन्होंने बहुत कम आयू में फांसी2 का फंदा देश की आजादी के लिए चूम कर शहादत ढ़ी। लेकिन समय समय की देश की सरकारो ने उनके वलिदान को भुला दिया है । शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के सभी पदाधिकारी सरकार से मांग करते हैं की इन महान क्रांतिकारी शहीदो को शहीदी का दर्ज देकर सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।
Prev
208 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान : शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखेदव के शहीदी दिवस को समर्पित उपकार एजूकेशन एंड चैरीटेवल ट्रस्ट गढ़शंकर दुारा खूनदान कैंप लगाया
Nextगर्ल्स कॉलेज मानसोवाल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर संपन : कीर्ति, सुहाना, अमनदीप कौर, लवली और ऐछली को सर्वश्रेष्ठ वालंटियर घोषित