कैबिनेट मंत्री जिंपा ने वार्ड नंबर 27 के मोहल्ला कीर्ति नगर में गलियों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर :कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होशियारपुर का विकास करवाया जा रहा है और इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वे आज वार्ड नंबर 27 के मोहल्ला कीर्ति नगर में अलग-अलग गलियों में टायलें लगाने के कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 30 लाख 7 हजार रुपए की लागत से मोहल्ला कीर्ति नगर में अलग-अलग गलियों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वार्ड निवासियों के सहयोग से वार्ड की सभी जरुरतें पूरी की जाएंगी और विकास का क्रम इसी तरह जारी रहेगा। इस मौके पर एक्सियन नगर निगम कुलदीप सिंह,पूर्व पार्षद कुलविंदर सिंह हुंदल, बिंदु शर्मा, अमरजीत सिंह, प्रीतम दास, देवराज, रविंदर लोहिया, जगदीश धामी, दलवीर कौर सिद्धू, सुदेश रानी, दलबीर कौर के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
—-