कोविड वैक्सीन के लिए सेवा केंद्रों के माध्यम से करवाई जा सकेगी रजिस्ट्रेशन: अमित कुमार पंचाल

by

जिले के 25 सेवा केंद्रों में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत, सिविल अस्पताल होशियारपुर सहित 17 सरकारी व 7 प्राइवेट अस्पतालों में होगा कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण
तीसरे पढ़ाव के अंतर्गत 451 सीनियर सिटीजन व 45 कोमोरविड व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण
होशियारपुर, 03 मार्च:
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शुरु हुए कोविड वैक्सीन के तीसरे पढ़ाव के दौरान 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों व 45 व 59 वर्ष तक के अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन अब जिले के सेवा केंद्रों के माध्यम से भी हो सकेगी।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आनलाइन पोर्ट कोविन 2.0 पर अपने आपको रजिस्टर करने से असमर्थ लोगों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की ओर से यह रजिस्ट्रेशन जिले के 25 सेवा केंद्रों में शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को आयु के सबूत के तौर पर अपना फोटो आई.डी कार्ड लाना पड़ेगा  व यदि कोई व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रस्त है तो उसको रजिस्टर्ड मैडिकल प्रैक्टिशनर की ओर से इस संबंधी दिया सर्टिफिकेट देना पड़ेगा जिसके बाद उसकी रिहायश के नजदीक टीकाकरण सैंटर के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेगी।
टीकाकरण सैंटरों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल होशियारपुर व पुलिस लाइन अस्पताल, सिविल अस्पताल दसूहा सहित जिले में 17 सरकारी सैंटरों में सी.एच.सी बीनेवाल, भोल कलोता, मंड भंडेर, हाजीपुर, हारटा बडला, बुड्डाबढ़, भूंगा, सिविल अस्पताल गढ़शंकर, मुकेरियां के अलावा पी.एच.सी चक्कोवाल, पोसी व पालदी में टीकाकरण जारी है। इसके अलावा जिले में 7 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है जिनमें आई.वी. अस्पताल होशियारपुर, अमन अस्पताल, मोदी अस्पाल, सैंट्रल अस्पताल, नारद अस्पताल, जे.जे. अस्पताल चिलड्रन व वूमैन वेलनेस सैंटर होशियारपुर के अलावा एस.एस. मैडी सिटी तलवाड़ा रोड, मुकेरियां में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरुरत अनुसार अन्य प्राइवेट संस्थाओं में भी टीकाकरण शुरु कर दिया जाएगा।
लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए मौजूदा समय में यह टीकाकरण अति जरुरी है, जिसके लिए लोगों को अपने आप रजिस्ट्रेशन करवा कर टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि तीसरे पढ़ाव के अंतर्गत जिले में अब तक 451 सीनियर सिटीजन्स व 45 कोमोरविड(अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त) व्यक्तियों के कोविड वैक्सीन लग चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब

सीबीआई और ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा आप को आरोपी बनाने पर कर रहे बिचार

नई दिल्ली : सीबीआई और ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। इन जांच एजेंसियों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा का केजरीवाल पर जेल को 5-स्टार रिसॉर्ट में बदलने का आरोप : तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भाजपा ने किया एक और वीडियो जारी कर लिखा केजरीवाल की लाट साहिक के ठाठ

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना की ओर से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का रविवार को एक और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है...
article-image
पंजाब , समाचार

राणा के पी सिंह ने वार्ड9 में कांग्रेस प्रत्याशी इंदु बाला के हक में वार्ड 3, 9, 11, 15 में  कीचुनाव सभाएं

नंगल-नंगल कौंसिल के चुनाव पूरी तरह भख चुके है। सभी पार्टियों के नेता अपने अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव सभाएं करके वोट मांग रहे। उसी लड़ी के तहत विधान सभा स्पीकर राणा के पी...
article-image
पंजाब

शनाया ने गतका चैपियनशिप में शानदार प्रर्दशन करते हुए प्राप्त किया तीसरा स्थान

खरड़ : चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन दुारा चौथी चंडीगढ़ स्टेट ओपन गतका चैपियनशिप में सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल, खरड़ की सांतवी कक्षा की छात्रा शनाया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उकत चैपियनशिप चंडीगढ़ के सैकटर...
Translate »
error: Content is protected !!