नशे के खिलाफ सप्ताह से चल रहे अभियान के दौरान 47 मामले दर्ज, 51 गिरफ्तार: एसएसपी माहल

by

अभियान के दौरान नशे के विरुद्ध जागरुकता के लिए की पब्लिक बैठकें
10 स्थानों पर चलाया सर्च आप्रेशन, एन.डी.पी.एस एक्ट के मामलों में जरुरी 3 पी.ओ काबू
नशे पर नकेल के लिए पुलिस पूरी तरह चौकस, किसी को बख्शा नहीं जाएगा: नवजोत सिंह माहल
होशियारपुर, 04 मार्च:
जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ सप्ताह भर से चलाए गए अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से 47 मामले दर्ज करते हुए 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हैरोइन, नशीला पाउडर, चरस, नशीली गोलियां, कैप्सूल आदि भी बरामद किए गए।
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी से 3 मार्च तक नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जहां जिला पुलिस ने नशे के धंधे में शामिल  व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 47 मामले दर्ज किए, वहीं लोगों को इस बुराई के खिलाफ और जागरुक करने के लिए पब्लिक बैठकें भी की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 10 स्थानों पर विशेष सर्च आप्रेशन भी चलाए गए, जिनमें बिक्रमपुरा मोहल्ला, टांडा के चंडीगढ़ मोहल्ला व गढ़शंकर के दीनोवाल शामिल है जहां लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट भी किया गया।
जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि अभियान के दौरान नशे के धंधे से जुड़े 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 161 ग्राम हैरोइन, 816 ग्राम नशीला पाउडर, 30 ग्राम चरस, 1847 नशीली गोलियां, 520 नशीले कैप्सूल व 1 लाख रुपए की नकदी(ड्रग मनी) भी बरामद की गई। नवजोत सिंह माहल ने बताया कि अभियान के दौरान एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में वांछित 4 भगौड़े भी काबू किए गए। उन्होंने बताया कि टांडा व दसूहा पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए 7 हजार लीटर लाहन व 6750 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद कर मामले दर्ज किए गए।
नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से नशे के मामलों में जमानत पर बाहर आए तस्करों पर भी खास नजर रखी जा रही है ताकि नशे पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके। नशे के धंधे में शामिल लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए नवजोत सिंह माहल ने कहा कि नशे को सख्ती से रोका जाएगा व इस धंधे में शामिल व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रेन ट्यूमर के भारत में चौंकाने वाले आंकड़े : 40,000 से 50,000 लोगों में ब्रेन ट्यूमर का हर साल :

रोहित जसवाल । होशियारपुर 11 जनवरी: विभिन्न प्रकार की न्यूरो समस्याओं और उनके उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लिवासा अस्पताल होशियारपुर के डॉक्टरों की एक टीम ने आज मीडिया...
article-image
पंजाब

29 को डिजिटल लाईब्रेरी होशियारपुर में सोलिस वैलनेस सैंटर के सहयोग से लगेगा योग कैंप: डिप्टी कमिश्नर

कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर 7973032699 या 7888515605 पर करें काल या डिजिटल लाईब्रेरी रिसेप्शन पर नोट करवाएं नाम होशियारपुर, 27 जुलाई: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि जिला प्रशासन होशियारपुर...
article-image
पंजाब

सिविल अस्पताल गढ़शंकर में दाँतों का निःशुल्क पखवाड़ा शुरू

गढ़शंकर, 3 अक्तूबर : पंजाब सरकार के हिदायतों व सिविल सर्जन होशियारपुर के निर्देशानुसार सिविल अस्पताल गढ़शंकर में एसएमओ डॉ. संतोख राम के नेतृत्व में दांतों के नि:शुल्क पखवाड़े का आरंभ किया गया। डॉ....
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पहलवानों के समर्थन में दादरी जिले की तमाम खापें : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा

चरखी दादरी : हवेली-12 खाप के प्रधान प्रभूराम गोदारा ने भी इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न गेम्स फेडरेशन में राजनैतिक हस्तियों को ही पदाधिकारी बनाया जाता है, जो गलत है।...
Translate »
error: Content is protected !!