घालुवाल में हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों से बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा जनकल्याण और विकास के अलावा सरकार का कोई एजेंडा नहीं

by

ऊना, 2 जून : प्रदेश सरकार का जनकल्याण और विकास के अलावा कोई एजेंडा नहीं है यह शब्द उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहे । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई गारंटियों और जनभावना के अनुरूप ही प्रदेश में कार्य किया जाएगा। वह हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जन भावना के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं को विश्वास में लेकर कार्य को गति प्रदान करें। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढाने के लिए सभी अधिकारी हर संभव प्रयास करंे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की कमियों और समस्याओं को उनके ध्यान में लाएं और इसको दूर करने के लिए सुझाव भी दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से हरोली में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कमियां जानी और उन्हें दूर करने के लिए उचित निर्देश जारी किए। विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाने, भवन निर्माण को पूरा करने और कर्मचारियों की तैनाती, एंबुलेंस उपलब्ध करवाने, नई पीएचसी की अधिसूचना जारी करने पर उपमुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया। उन्होंने हरोली, पंजावर व दुलैहड़ अस्पताल को सुदृढ़ करने के लिए विस्तृत योजना तैयार करने के आदेश दिए।
इसी तरह बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बिजली की समस्या दूर करने और अनियमित्ताओं के मामले पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश मौके पर दिए गए। उन्होंने कृषि और पशु पालन विभाग के अधिकारियों को आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए निर्देश दिए। खेतों की बाड़बंदी करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ललड़ी और हरोली में पशु अस्पताल को सुदृढ़ करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रमाणपत्रों से जुड़े मामले समयबद्ध तरीके से निपटाने को कहा। ट्यूबवैल और किसानों को ट्रेक्टर प्रदान करने के मामलों पर भी विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने पुलिस विभाग से नशे के मामलों से सख्ती से निपटने की बात कही। साथ ही स्थानीय नेताओं से अपील की कि किसी भी नशे तस्कर को बचाने की कोशिश न की जाए। मनरेगा के तहत बजट के प्रावधान और अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हरोली-उना पुल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और गश्त बढ़ाई जाए ताकि शराबियों द्वारा फैलाई जा रही अव्यवस्था पर सख्ती से लगाम लगाई जा सके। सहकारी विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न मामलों पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अशोक ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव प्रमोद कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, वीरेंद्र मनकोटिया, जसपाल, चैधरी धर्म सिंह, सुभद्रा चैधरी, सुरेखा राणा, सुमन ठाकुर, सतीश बिट्टू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 फरवरी से भटियात प्रवास पर रहेंगे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट के भवन निर्माण के लिए 14 फरवरी को रखेंगे आधारशिला एएम नाथ। चंबा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 फरवरी से भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के...
हिमाचल प्रदेश

सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 330 पदों के लिए साक्षात्कार, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

धर्मशाला, 25 नवम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महिला व पुरुष श्रेणी के 330 पद सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के भरे जाने हैं। उन्होंने...
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुली की नीेचे तर्फ से खस्ता हालत होने से दोनों साईड से रास्ता खोलना हो सकता खतरनाक : गढ़शंकर नंगल सडक़ पुुली के धंसने से छे घंटे यातायात रहा प्रभावित

गढ़शंकर : गढ़शंकर नंगल रोड़ पर शाहपुर के निकट पहाड़ी क्षेत्र में ओवरलोडिड टिप्परों के लगातार गुजरने से पुली धंसने से टूट जाने के कारण करीव छे घंटे तक यातायात प्रभावित हुया। जिसके बाद...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर , चुनावी रणनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा – डेढ़ साल में काम किया होता तो अपने काम गिनाकर वोट माँगते मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। मण्डी : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यदि  पिछले डेढ़ सालों में कोई भी काम किया होता तो आज वह अपने काम गिना कर कांग्रेस के लिए वोट...
error: Content is protected !!