1 महीने के अंदर 6 हजार नए आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों की होगी भर्ती : आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की रुकी नए भत्ते की रकम रिलीज करने के लिए जल्द ही 8 करोड़ रुपए होंगे जारी : डॉ. बलजीत कौर

by

दोराहा : कैबिनेट सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर दोराहा में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं । इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सरकार एक महीने के अंदर 6 हजार नए आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों की भर्ती करने जा रही है। इससे स्टाफ की कमी दूर होगी। आंगनवाड़ी वर्करों की लंबे समय से चली आ रही मोबाइल की मांग को भी जल्द पूरा किया जाएगा। इस पर वे डाटा अपलोड करेंगी।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से आंगनवाड़ी केंद्रों की हालत बहुत खस्ता बनी हुई थी। पहले किसी सरकार ने इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। आप सरकार प्रदेश में 1 हजार नए केंद्र बना रही है। नई बिल्डिंगें बनेंगी। जो केंद्र बिल्कुल खस्ता हैं, उन्हें नई बिल्डिंगों में शिफ्ट किया जाएगा। बाकी के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की रुकी नए भत्ते की रकम रिलीज करने के लिए जल्द ही 8 करोड़ रुपए जारी होंगे। डाटा अपलोड करने के लिए मोबाइल की मांग को भी जल्द पूरा किया जाएगा
93 शिकायत फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी की मिलीं : फर्जी सर्टिफिकेटों पर नौकरी के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि अब तक 93 शिकायतें मिली हैं। इनमें से करीब 40 का निपटारा करते हुए फर्जी सर्टिफिकेटों पर नौकरी करने वालों पर सख्त एक्शन लेकर नौकरी से निकाला गया। उनसे लाभ भी वापस लिए जाएंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब में महिलाओं से छीनाझपटी की घटनाओं में इजाफे पर डॉ. बलजीत ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इसे लेकर पहले भी उन्होंने डीजीपी गुरप्रीत कौर देओ से बैठक की थी। इसमें महिला मित्र थानों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया था। इसके अलावा छीनाझपटी की घटनाओं को लेकर जागरूकता भी बेहद जरूरी है। महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ गलत रास्ते पर चलने वाले युवाओं को भी जागरूक किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

10 ग्राम नशीले पाऊडर सहित होशियारपुर में एक ग्रिफतार

होशियारपुर । नशीले  पावडर  समेत गांव मोमनाबाद(संगरूर)के बलजिंदर सिंह   को थाना मेहटीयाना  की पुलिस ने काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया ।एएसआई  बलविंदर सिंह   ने बताया के उनकी टीम गश्त पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीएम भगवंत मान की गैर-मौजूदगी में सरकारी हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर उठाए सवाल : आप सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर एफआइआर दर्ज : बताया गया भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट

चंडीगढ़ :पंजाब में सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की गैर-मौजूदगी में सरकारी हेलीकॉप्टर के...
article-image
पंजाब

मंडियाला में एलपीजी टैंकर विस्फोट : 2 मौतें, 30 झुलसे, 35 घर-दुकानें भी जलीं – एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा… सभी घायलों का इलाज फरिश्ते स्कीम के तहत निःशुल्क: डिप्टी कमिश्नर

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, विधायक जिम्पा, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक ने मौके पर पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा अमृतसर मेडिकल कॉलेज से  पहुंची डॉक्टरों की विशेष टीम मृतकों...
article-image
पंजाब

ट्रैक्टर ट्राली चालकों ने पुलिस द्वारा उनपर माइनिंग के झूठे केस दर्ज करने को लेकर आप विधायक के घर के सामने जाम लगा कर किया प्रदर्शन।

आनंदुपर साहिब व बंगा चौक में लगाया जाम।  गढ़शंकर  – गढ़शंकर पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह रेत व मिट्टी से भरी बगैर किसी कागजात से पकड़ी गई ट्रैकटर ट्राली चालकों के विरुद्ध दर्ज किए...
Translate »
error: Content is protected !!