शिमला 11 जुलाई – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर ठियोग बैली ब्रिज का निरीक्षण किया और डंगे के कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बरसात के मौसम के मद्देनजर बैली ब्रिज की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उपायुक्त ने आगामी सेब सीजन के मद्देनजर नेरी पुल और माई पुल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इन पुलों पर यातायात सुचारु रखने के निर्देश दिए ताकि सेब सीजन के दौरान जिला के बागवानों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
इस दौरान उपायुक्त ने शिमला जल प्रबंधन निगम के अधिकारीयों के साथ गिरी पेयजल योजना का भी जायजा लिया और शिमला को सुचारु पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपमंडल दण्डाधिकारी सुरेंद्र मोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ठियोग बैली ब्रिज और गिरी पेयजल योजना का उपायुक्त आदित्य नेगी ने किया किया निरीक्षण : आगामी सेब सीजन के मद्देनजर नेरी पुल और माई पुल पर यातायात सुचारू रखने के दिए निर्देश
Jul 11, 2023