गढ़शंकर : कमयुनिटी स्वास्थय केंद्र (सीएचसी) बीनेवाल में सिवल सर्जन होशियारपुर डा. बलविंदर कुमार के निर्देशों पर पीएचसी पोसी के एसएमओ डा. रघवीर सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय कैंसर सक्रीनिंग कैंप में पहले दिन करीव पचास महिलाओं की थरमलेटिक एनालाईजर मशीन दुारा सकैन की गई।
इस दौरान एसएमओ डा. रघवीर सिंह ने बताया कि कैंसर की बिमारी होने पर जल्दी पता चलने पर इसका ईलाज संभव है उन्होंने कहा कि छाती में गिलटी, मूंह के छाले जो ठीक ना हो रहे हो, लगातार खांसी व अवाज में भारीपन, माहावारी में खून ज्यादा आना और माहावारी के बाद भी खून आना आदि कैंसर के लक्षण है। उन्होंने कहा कि शराब, तंबाकू व बीड़ी सिर्गट का उपयोग व फसलों पर कीटनाशकों का उपयोग करना भी कैंसर का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि कैंसर से बचने के लिए सतुंलित खुराक, शरीर के किसे हिस्से गिल्टी, माहावारी में बदलाव आदि के लक्षणें पर तुरंत डाकटरी सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने सरकार दुारा कैंसर की जांच के लगाए इस कैंप में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा गिणती में पहुंच कर जांच करवा कर फायादा लेना चाहिए। इस समय डा. गुरप्रताप सिंह, जसवीर सिंह हैल्थ इंस्पेकटर, नीनू शर्मा व आशा वर्कर मौजूद थी।
महिलाओं के छाती के कैंसर की जांच के लिए सीएचसी बीनेवाल में लगे कैंप में पहले दिन 50 महिलाओं की गई जांच
Jul 12, 2023