सांसद तिवारी ने लोकसभा में उठाया बंगा – गढ़शंकर – श्री आनंदपुर साहिब – माता नयना देवी सड़क के अपग्रेडेशन का मुद्दा

by

केंद्रीय मंत्री ने दिया जांच करवाने का भरोसा

रूपनगर, 18 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा  बंगा – गढ़शंकर – श्री आनंदपुर साहिब – माता नयना देवी सड़क के अपग्रेडेशन का मुद्दा वीरवार को लोकसभा में उठाते हुए केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर सवाल किया गया, जिसका नींव पत्थर केंद्रीय मंत्री ने स्वयं रखा था और सांसद इस मामले में कई बार उनसे मिल चुके हैं।

इस दौरान सांसद तिवारी ने कहा है कि 9वीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश पर्व चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह सड़क श्री हरिमंदिर साहिब से तख्त श्री केसगढ़ साहिब तक का मुख्य मार्ग है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए जाने के दौरान इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से फरवरी 2019 में करीब 561 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा गया था। जिसे नेशनल हाईवे के तौर पर प्रिंसिपल अप्रूवल की मान्यता मिलने की बात कही गई थी, लेकिन अफसोस है कि बीते 2 सालों में यहां एक पत्थर भी नहीं लगा।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह जून 2019 में  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला के साथ केंद्रीय मंत्री को मिले थे और सड़क का जल्द निर्माण करने की अपील की थी। इसके बाद मामले में वह तीन बार उनसे मिल चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर तैयार ना हो कोई भी मंत्री उसका नींव पत्थर नहीं रखता।जिस पर मंत्री ने भरोसा दिया कि वह मामले की जांच करवाएंगे और जल्द प्रोजेक्ट पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।यहां बता दें कि जब जून 2019 में केंद्रीय मंत्री से मिले थे, तो गडकरी ने कहा था कि सड़क का नींव पत्थर उन्होंने अकालियों के दबाव में रखा था। जिनका कहना था कि इस सड़क से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, जो श्री हरिमंदिर साहिब से तक तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने आते हैं। हालांकि सड़क को लेकर वह दो बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन से भी मिले।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता संबंधी हिदायत का सुनिश्चित पालन यकीनी बनाया जाए: कोमल मित्तल

 होशियारपुर, 15 मार्च :   भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है व चुनाव की घोषणा के तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

चोर व स्नेचर बेखौफ डीएसपी कार्यालय के निकट दो घटानाओं को दिया अंजाम : गढ़शंकर शहर में युवती से पहले पर्स छीना और पुलिस थाने में शिकायत की तो बाद में बैंक में एटीएम बंद करवाने गई तो एकटिवा चोरी

गढ़शंकर : गढ़शंकर शहर में बेखौफ चोरों ने दिन दिहाड़े दो घटनाओं को अंजाम देते हुए लडक़ी का पर्स युवक छीन कर फरार हो गए और जव वह पुलिस थाने शिकायत कर वापिस बैंक...
article-image
पंजाब

किसान गेहूं की कटाई के बाद नाड़ व अन्य फसलों के अवशेष को न लगाए आग: अपनीत रियात

जिला मजिस्ट्रेट ने गेहूं की कटाई सांय 7 बजे से सुबह 8 बजे के बीच न करने के दिए आदेश किसानों को मंडियों में निर्धारित नमी वाला गेहूं लाने की अपील की होशियारपुर : ...
Translate »
error: Content is protected !!