लुधियाना : पंजाब में यहां बद्दोवाल स्थित एक सरकारी स्कूल के स्टॉफ रूम का बुधवार को दोपहर बाद छत गिरने से इसके नीचे चार शिक्षक दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी शिक्षकों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन इसमें से एक शिक्षिका रविंदर कौर की मौत हो गई। अन्य घायल शिक्षकों को लुधियाना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बच्चे भी स्कूल में ही थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की इमारत जर्जर होने के कारण इसका रेनोवेशन का काम चल रहा था। हादसा उस समय हुआ, जब सभी शिक्षक स्टॉफ रूम दोपहर का भोजन कर रहे थे। इस स्कूल का निर्माण 1960 में हुआ था। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा, ” सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बद्दोवाल की घटना से वह बेहद दुखी हैं। मैंने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और जिला प्रशासन लुधियाना को तुरंत हरसम्भव सहायता प्रदान करने के लिए कहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और पूरे परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। “