हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया , भारी से बहुत बारिश की आशंका : मला के शिव मंदिर में भूस्खलन साइट से एक और शव बरामद

by

शिमला : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को राज्य के 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जहां भारी से बहुत बारिश की आशंका है। वहीं गुरुवार सुबह से जारी बारिश की वजह से कुल्लू के आनी में इमारतें ढह गईं, जबकि चार अहम राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 29 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है, लेकिन कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोग इन जिलों की यात्रा करने से बचें और बिना जरूरी काम घर से बाहर ना निकलें।
आईएमडी के शिमला केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि हमीरपुर और बिलासपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट है। राज्य में बुधवार से ठीक-ठाक बारिश हुई, जहां जोगिंदरनगर में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पालमपुर में 136.8 मिमी, नाहन में 92.7 मिमी, शिमला में 79 मिमी, धर्मशाला में 70.2 मिमी, पंडोह में 70 मिमी, सोलन में 60.4 मिमी, मंडी में 57.6 मिमी, धौलाकुआं में 55.5 मिमी और कांगड़ा में 40.4 मिमी बारिश हुई।
एक और शव बरामद : वहीं दूसरी ओर शिमला के शिव मंदिर में भूस्खलन साइट से एक और शव बरामद हुआ, ऐसे में मृतकों की संख्या 25 हो गई है। बचाव दल का आशंका है कि अभी भी दो शव मलबे में दबे हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थगित हुई यूनिवर्सिटी और SPU की परीक्षाएं, बारिश से पिछले 24 घंटे में गई 11 लोगों की जान :
वहीं पूरे राज्य की बात करें तो इस महीने बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 120 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस मानसून सीजन में 239 ने जान गंवाई। अभी भी 40 लोग लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं लगा। भूस्खलन के कारण लगभग 700 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनमें कुल्लू-मंडी, मंडी-पठानकोट, कालका-शिमला और ठियोग-हाटकोटी को जोड़ने वाले चार राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

समरहिल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात

शिमला 20 अगस्त – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने आज यहां समरहिल के शिव बावड़ी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति गहरी...
हिमाचल प्रदेश

होशियार सिंह को रेडक्रॉस ने दी 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद

ऊना- जिला ऊना के सोहारी टकोली क्षेत्र के बड़ूहा गांव निवासी होशियार सिंह को आज जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। इस संबंध में उपायुक्त...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

25 लाख रूपये का पैकेज : पीयूएसएसजीआरसी होशियारपुर के छात्र काव्य गुप्ता ने ऑफ कैंपस प्लेसमेंट में सिस्को कंपनी में प्सेलमेंट की हासिल

होशियारपुर :  स्वामी सर्वानंद गिरी पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सेंटर (पीयूएसएसजीआरसी) होशियारपुर के विद्यार्थियों ने इस बार बेहतरीन पैकेजेस के साथ प्लेसमेंट हासिल कर जहां अपना भविष्य रोशन किया है वहीं संस्थान का नाम भी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1 का शव बरामद : चम्बा के मंगला में खड्ड में नहाने उतरे दो युवक डूबे,

एएम नाथ। चम्बा :  जिला चम्बा के मंगला में खड्ड में नहाते समय दो युवक डूब गए। इसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरा लापता है। पुलिस टीम लापता...
Translate »
error: Content is protected !!