15 लाख रुपए का राहत राशि चेक : डाॅ. शांडिल ने जडोन गांव की प्रभावित जमुना देवी को वितरित किया

by

कण्डाघाट : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग के गांव जडोन में गत दिनों से भारी वर्षा से प्रभावित जमना देवी के परिवार को राज्य आपदा निधि के तहत 15 लाख रुपए की राहत राशि का चेक भेंट किया।
गत दिनों भारी वर्षा एवं भूस्खलन के कारण जमुना देवी के परिवार के 07 सदस्यों की दुःखद मृत्यु हो गई थी। इस आपदा में उनका मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि अपनों की मृत्यु के कारण उपजे दुःख एवं खालीपन को कभी नहीं भरा जा सकता। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवदेनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रभावितों के ज़ख्मों पर मरहम लगाकर उनके दुःख को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है और समयबद्ध राहत एवं पुनर्वास सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस हृदय विदारक समय में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं प्रभावित परिवार का दुःख साझा करने जडोन पहंुंचे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की फौरी सहायता राशि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान की जा चुकी है।
हिमाचल प्रदेश कोली समाज के अध्यक्ष उत्तम कश्यप ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए तथा ज़िला शिमला के प्रभावित रति राम को 30 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल के माध्यम से भेंट किया।
पूर्व सैनिक कल्याण संघ सायरी व ममलीग के अध्यक्ष नरेश कुमार ने जमुना देवी को 03 हजार रुपए प्रदान किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव एम.सुधा देवी तथा निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डाॅ. गोपाल बेरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी को शीघ्र ही आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम.सुधा देवी तथा निदेशक स्वास्थ्य विभाग डाॅ. गोपाल बेरी को उचित दिशा निर्देश जारी किए।
डाॅ. शांडिल ने तदोपरांत पुलिस चौकी सायरी का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल आपदा प्रभावित लोगों का कष्ट कम करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों का शीघ्र पुनर्वास हो और उन्हें हर संभव सहायता मिले, इस दिशा में स्वास्थ्य मंत्री कार्यरत हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुन्दर सिंह जसवाल, ग्राम पंचायत मामलीग के प्रधान हरिचंद ठाकुर, उप प्रधान संदीप ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट नरेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश कोली समाज के महामंत्री राजेश कोष, कोषाध्यक्ष एल.आर कश्यप, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एस.एल वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डाॅ. अल्पना कौशल, त्रिलोक शांडिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

500 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक है बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु

चंडीगढ़ :  हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनकी गिनती प्रदेश के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है....
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में आदित्य बख्शी ने जीता रजत पदक : आदित्य ने उत्तर व पूर्व जोनल इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता, पीयूएसएसजीआरसी लौटने पर आदित्य को किया सम्मानित

होशियारपुर। पंजाब यूनिवर्सिटी स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सेंटर होशियारपुर में बीएएएलएलबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी और जगमोहन्स इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे के कराटेका आदित्य बख्शी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में रजत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

70 वकीलों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

ऊना : कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जिला बार एसोसिएशन ऊना द्वारा आज जिला न्यायालय परिसर में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 वकीलों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर किसी भी निंदनीय कंटेंट के लिए जवाबदेह , आईटी मंत्री ने राज्यसभा को बताया – डीप फेक पर लगाम कसने की तैयारी

नई दिल्ली : केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को अधिक जवाबदेह बनाने के लिए कानून लाया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर किसी भी निंदनीय...
Translate »
error: Content is protected !!