होशियारपुर, 09 सितंबर: विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह ने आज 38 आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें पूरी निष्ठा व मेहनत से अपने ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों का समाज में एक विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों व माताओं के शारीरिक विकास में आंगनवाड़ी केंद्र अहम भूमिका निभा रहे हैं, इस लिए आंगनवाड़ी वर्करों की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के देहाती जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह पाबला भी मौजूद थे।
विधायक डा. रवजोत सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार हर जरुरी कदम उठा रही है और आने वाले दिनों भी जरुरी कदम उठाएं जाएंगे ताकि इन्हें अपने काम के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सी.डी.पी.ओ दया रानी, फूड क्राफ्ट सुपरवाइजर मंदीप कौर, गीता रानी भी मौजूद थे।
38 आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को विधायक डा. रवजोत ने दिए नियुक्ति पत्र
Sep 09, 2023