हमीरपुर जिले में भी खुलेगा मोटे अनाज का खरीद केंद्र : हेमराज बैरवा

by

डीसी ने अधिकारियों को दिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने के निर्देश
हमीरपुर 15 सितंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा है कि जिला हमीरपुर में मोटे अनाज की खरीद के लिए एक खरीद केंद्र खोला जाएगा, जिसमें किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को कृषि विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आपूर्ति निगम, कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में उपायुक्त ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। इन पारंपरिक एवं पौष्टिक अनाजों की खेती, विपणन और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक मोटे अनाज की अच्छी पैदावार होती है। इसी के मद्देनजर प्रदेश में मोटे अनाज की खरीद के लिए 4 केंद्र खोलने तथा 100 मीट्रिक टन अनाज की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से एक केंद्र जिला हमीरपुर में भी खोला जाएगा।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस खरीद केंद्र के लिए अतिशीघ्र उपयुक्त जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एपीएमसी के अधिकारियों से कहा कि वे इस प्रस्तावित खरीद केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान करने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी रखें। हेमराज बैरवा ने कहा कि अगर खरीद केंद्र की स्थापना में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो तुरंत जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं।
बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा, कृषि उपनिदेशक सुरेश धीमान, एपीएमसी की सचिव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विजिलेंस थाना धर्मशाला को बेहतरीन कार्य करने पर मिला सम्मान : SI प्रताप चंद को प्रदेश भर में बेहतरीन कार्य करने वाले अन्वेषणाधिकारी और SI जसवीर को सर्वोतम डिटेक्टिव अधिकारी के रूप में किया सम्मानित

धर्मशाला, 04 नवंबर। सतर्कता सप्ताह के उपलक्ष्य पर विजिलेंस थाना धर्मशाला को प्रदेश भर में बेहतरीन कार्य करने पर शनिवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो राज्य मुख्यालय शिमला में सम्मानित किया गया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व विधायकों की पेंशन से जुड़ा संशोधन विधेयक पेश : विधायक बनने के बाद 90 हजार रुपये से अधिक मासिक पेंशन, विधेयक पारित होने के बाद भुट्टो और चैतन्य को पेंशन न मिलने से 93 हजार रुपये का हो सकता नुकसान

 एएम नाथ। शिमला  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार (3 सितंबर) को विधानसभा के मानसून सत्र में कार्रवाई के दौरान बिल पेश किया. यह बिल हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों के भत्ते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा में विरासत-ए-चंबा कार्यक्रम के तहत हैरीटेज वाक का आयोजन : विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी तथा स्थानीय वासी हुए शामिल

एएम नाथ। चम्बा : जिला मुख्यालय चंबा में विरासत ए चंबा आयोजन के तहत हैरीटेज वाक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

परियोजना से सालाना 6.61 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी, प्रदेश को प्रतिवर्ष 19.17 करोड़ रुपये का राजस्व होगा प्राप्त : मुख्यमंत्री सुक्खू ने पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना की समर्पित

प्रतिवर्ष 2532 टन कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी ऊना :  मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज ऊना जिला के पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित 32 मेगावाट की पेखूबेला सौर ऊर्जा...
Translate »
error: Content is protected !!