सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से तहसील चौंक से धोबीघाट तक सडक़ की रिकारपेटिंग के कार्य की 53.48 लाख रुपए की लागत सेशुरुआत

by

10-15 दिनों में शहर की सभी मुख्य सडक़ों की बदलेगी नुहार
होशियारपुर I   पंजाब के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय तहसील चौक से धोबीघाट तक सडक़ की रिकारपेटिंग के कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि आने वाले 10-15 दिनों में शहर की लगभग सभी मुख्य सडक़ों की नुहार बदलेगी।
पंजाब सरकार की ओर से शहरी बुनियादी ढांटे को नई मजबूती प्रदान करवाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सभी सडक़ें भविष्य की जरुरतों के मद्देनजर पूरी गुणवत्ता अनुसार तैयार की जा रही हैं ताकि शहर वासियों को आवागमन के दौरान किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि धोबीघाट तक सडक़ की रिकारपेटिंग 53.48 लाख रुपए की लागत से करवाई जाएगी व यह कार्य आने वाले कुछ दिनों में मुकम्मल कर शहर वासियों को बड़ी सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर को हर जरुरी प्रोजैक्ट दिया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र का बहुपक्षीय विकास होगा।
सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से आने वाले कुछ हफ्तों में शहर वासियों को खेल से संबंधित व आम लोगों की सुविधा के लिए कई अहम प्रोजैक्ट समर्पित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर में कैंसर अस्पताल व मैडिकल कालेज की स्थापना होने के बाद क्षेत्र को मैडिकल शिक्षा व बेहतर इलाज यकीनी बनाया जाएगा।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लाक प्रधान शहरी मुकेश डाबर के अलावा प्रवीन सैनी, रणजीत चौधरी, परमजीत कौर, मीना शर्मा(सभी पार्षद), एडवोकेट नवीन जैरथ, मनमोहन सिंह कपूर, अनिल कुमार, हरीश आनंद व वरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भ्रष्टाचार हमारे व देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा: ADC राहुल चाबा

5 नवंबर तक जिले में विजिलेंस जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत लोगों को किया जाएगा जागरुक : डी.ए.पी विजिलेंस होशियारपुर, 30 अक्टूबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है...
article-image
पंजाब

गऊशालाओं में सुरक्षा प्रबंधों के लिए कड़े कदम उठाए पंजाब सरकार: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा  :  फगवाड़ा के श्री कृष्ण गऊशाला, शिव मंदिर, तालाब आरोडिय़ां, मेहली गेट में गऊओं की हत्या होना एक जघन्य अपराध है तथा इसको अंजाम देने वालों को सख्त से सख्त सजा...
Translate »
error: Content is protected !!