ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ थानाकलां में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की

by
वीरेंद्र कंवर ने कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का कार्य मई तक पूरा करने के दिए निर्देश
ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में उपमंडल के अधिकारियों के साथ कुटलैहड़ में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजनाओं के निर्माण के संबंध में जानकारी हासिल की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में वीरेंद्र कंवर ने गर्मियों के दिनों में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या का त्वरित निदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक कुटलैहड़ में पीने के पानी की सप्लाई टैंकरों के माध्यम से की जाती थी लेकिन अब हालात बदल रहे हैं तथा आज अनेकों परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिससे पानी की उपलब्धता बेहतर हुई है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि वर्ष 2012-17 में कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का निर्माण किया गया, जिसके माध्यम से बरनोह से पानी लाया गया। मुख्यंमत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने इस योजना को सुदृढ़ करने के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया तथा इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य 40 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि परियोजना के तहत चौथा ट्यूबवेल बरनोह में लगाया गया है तथा बरनोह-सकौन लाइन को शुरू किया जा चुका है। साथ ही पानी की भंडारण क्षमता भी 4 लाख लीटर से बढ़कर 9 लाख लीटर तक पहुंच चुकी है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इस योजना का निर्माण कार्य मई माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस बार बारिश कम हुई है, जिसके चलते जल स्तर काफी नीचे जा चुका है। इसके बावजदू लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह टुल्लू पंप का इस्तेमाल न करें तथा पानी का दुरुपयोग रोकें। उन्होंने कहा कि विभाग प्रतिदिन पानी की उपलब्धता की समीक्षा कर रहा है, लेकिन जन सहयोग भी अनिवार्य है।
बैठक में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग एके बंसल, एसडीओ हरभजन सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शशिपाल धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

करना है मतदान हमें तो करना है मतदान : डॉ. जगदीश नेगी

सोलन : ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश नेगी उप...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरे और फिर कर में लगी आग : कार सवार दो लोग मय रहते कूद गए और उनकी बच गई

चिंतपूर्णी : चिंतपूर्णी विधानसभा के अलोह में कारोबारी की कार पर लैंडस्लाइड के बाद कार में आग लग गई। आग लगने से कार राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार दो लोगों की...
हिमाचल प्रदेश

हरोली में पंचायत चुनाव के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त

ऊना – हरोली विकास खंड में पंचायत चुनावों के लिए सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि 10 जनवरी 2021 से चार अधिकारियों की नियुक्त सैक्टर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समय पर होंगे पंचायत व निकाय चुनाव ! प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव की तैयारियों को राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया तेज

एएम नाथ । शिमला :हिमाचल प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव की तैयारियों को राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज कर दिया है। यह कदम समय पर चुनाव कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।...
Translate »
error: Content is protected !!