जीरकपुर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद शूटर गिरफ्तार : थाना रामां पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला का साथी दो पिस्तौल समेत गिरफ्तार

by

बठिंडा : माल रोड एसोसिएशन अध्यक्ष व्यापारी हरजिंदर सिंह उर्फ मेला पर की गोलियां मार कर हत्या करने वाले शूटर को बुधवार को जीरकपुर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि बठिंडा जिला पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी हरजीवन सिंह को दो पिस्तौलों के साथ थाना रामां एरिया से गिरफ्तार किया है। थाना रामा पुलिस ने आरोपी हरजीवन सिंह, परमजीत सिंह और अर्श डल्ला पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जीरकपुर पुलिस ने बुधवार को लवजीत सिंह और परमजीत सिंह नामक गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बठिंडा पुलिस तलाश रही थी। एसएसपी ने बताया कि लवजीत सिंह नामक गैंगस्टर ने ही माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर उर्फ मेला की हत्या की थी।एसएसपी ने बताया कि जैसे ही बठिंडा पुलिस को सूचना मिली कि हरजिंदर की हत्या करने वाले गैंगस्टर लवजीत को जीरकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद तुरंत बठिंडा पुलिस की टीम जीरकपुर के लिए रवाना कर दी गई, जो आरोपी लवजीत और परमजीत को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर बठिंडा में पूछताछ करेगी। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा कि वारदात का मकसद क्या था और उस दौरान उनके साथ और कौन थे?
एसएसपी ने बताया कि थाना रामां एरिया से जिला पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी हरजीवन सिंह निवासी गांव चीमा जिला संगरूर को दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हरजीवन से पूछताछ के बाद परमजीत सिंह निवासी भीखी जिला मानसा और गैंगस्टर अर्श डल्ला को भी नामजद किया है। यह वही परमजीत है, जिसे मेला की हत्या के मामले में जीरकपुर पुलिस ने लवजीत के साथ गिरफ्तार किया है।
जीरकपुर पुलिस की ओर से एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया शूटर लवजीत सिंह, परमजीत सिंह और बठिंडा पुलिस की ओर से पकड़ा गया आरोपी हरजीवन सिंह रुपये की खातिर गैंगस्टर अर्श डल्ला के लिए काम कर रहे थे। जानकारी मिली है कि गैंगस्टर हरजीवन सिंह विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला का नाम लेकर व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगता था। रंगदारी न देने की सूरत में उनको जान से मारने की भी धमकी देता था। हरजीवन ने बताया कि रंगदारी न देने पर शूटर लवजीत और परमजीत की मदद से डराया और धमकाया जाता था। विदेश में बैठा गैंगस्टर अर्श डल्ला अपने गैंग का विस्तार करने के लिए मध्यम वर्ग के परिवारों से संबंधित युवकों को गैंग में शामिल करता था। किसी भी वारदात के लिए अर्श डल्ला विदेश से फोन कर अपने शूटरों के लिए हथियारों का प्रबंध करता था। आरोपियों से बरामद हथियार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मंगवाए गए थे। आरोपियों से बरामद किए हथियारों की पुलिस गहराई से जांच कर रही है। माल रोड एसोसिएशन अध्यक्ष हरजिंदर पर गोली चलाने वाला शूटर लवजीत पकड़ा जा चुका है लेकिन शनिवार को वारदात के समय बाइक चलाने वाला नहीं पकड़ा गया। अब पुलिस लवजीत के जरिये उसके साथी तक पहुंच सकती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

किसानों को 9 जनवरी को मोगा में होने वाली किसान मजदूर महा पंचायत में शामिल होने का किरती किसान यूनियन  ने आग्रह किया

गढ़शंकर।  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 9 जनवरी को मोगा में होने वाली किसान मजदूर महा पंचायत की तैयारी के लिए किरती किसान यूनियन की ओर से गांव स्कंदरपुर में किसानों की साथ...
article-image
पंजाब

दी एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी गढ़ंकर ने मनाया गणतंत्र दिवस

गढ़शंकर,  28 जनवरी: दी एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी गढ़ंकर द्वारा ईसीएचएस केंद्र में गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके आयोजित समारोह में पूर्व सैनिकों ने अपने परिवारों समेत शिरकत की।   कुछ खेल और संगीत कुर्सियाँ...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

XEN सुरेंद्र धीमान का फूलों का गुलदस्ता देकर बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन, नंगल ने किया अभिनंदन

नंगल । बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन नंगल दुआरा अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता भवन निर्माण टाउनशिप मंडल  XEN टाउनशिप डिविजन का कार्यभार संभालने पर  सुरेंद्र धीमान को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री मान व उनकी पत्नी को आम के पौधे डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने भेंट किए

गढ़शंकर : आमों के देश दोआबा से संबंधित डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और उनकी पत्नी डॉ गुरपीत कौर को देसी आम के पौधे भेंट किए। ज्ञात हो...
Translate »
error: Content is protected !!