विजिलेंस ब्यूरो ने मैडिकल स्टोरों पर लगाए भ्रष्टाचार विरोधी जागरुकता पोस्टर : गांवों के सरपंचों, नबंरदारों व अन्य गणमान्यों को भी किया जागरुक

by

होशियारपुर, 05 नवंबर:
विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से विजिलेंस जागरुकता सप्ताह संबंधी ‘भ्रष्टाचार का विरोध करो, देश के प्रति वचनबद्ध बनो’ थीम के अंतर्गत आज जिले के अलग-अलग स्थानों के मैडिकल स्टोरों पर जागरुकता पोस्टर लगाए गए। चीफ डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो पंजाब वरिंदर कुमार व सीनियर पुलिस कप्तान विजिलेंस ब्यूरो राजेश्वर सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों के अंतर्गत करवाए गए इस जागरुकता अभियान का नेतृत्व डी.एस.पी मनीश कुमार ने किया। इस दौरान ब्यूरो की टीम की ओर से अलग-अलग गांवों के सरपंच, नंबरदार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को विजिलेंस ब्यूरो की कार्यशैली के बारे में बताया।
डी.एस.पी मनीश कुमार ने गांवों के पंचों, सरपंचों व नबंरदारों को भ्रष्टाचार रोकने संबंधी जागरुक करते हुए बताया कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी या इनके एजेंट आम जनता का काम करने के लिए रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दी जाए। विजिलेंस ब्यूरो की कार्यशैली की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने अधिकारों का गलत प्रयोग करते हुए किसी व्यक्ति या संस्था को निजी या वित्तिय लाभ पहुंचाता है, तो यह दंडनीय अपराध है। इसके अलावा कोई सरकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी फंडों में कोई घोटाला करके या चालाकी से भ्रष्टाचार करते हुए अपने पारिवारिक सदस्यों, अपने रिश्तेदारों के नाम पर कोई बेनामी जायदाद की खरीद करता है तो कोई भी व्यक्ति इस संबंधी सूचना विजिलेंस विभाग को दे सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000, मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से जारी किया गया एंटी क्रप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 व वैबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in पर कर सकता है। उन्होंने लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में विजिलेंस ब्यूरो को सहयोग देने की अपील की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

गढ़शंकार अस्पताल में जिसे कहा के इसका बचना मुश्किल वही नवांशहर अस्पताल से दूसरे दिन ही ठीक होकर घर लौटी

गढ़शंकर : सिवल अस्पताल गढ़शंकर में महिला मरीज जतिंदर कौर का हीमोगलोबिन 1.0  बताया जाता है तो दो घंटे बाद सिवल अस्पताल में टैस्टों की रिर्पोट में 9.8 हीमोगलोविन बताया जाता है। गढ़शंकर सिवल...
article-image
पंजाब

डिप्टी कमिश्नर की ओर से रोजाना एस.एम.ओज व स्वास्थ्य अधिकारियों से आनलाइन बैठक कर लिया जाता है मरीजों के स्वास्थ्य का रिव्यू

जिला स्तर पर स्थापित कॉल सैंटर से घरेलू एकांतवास वाले मरीजों को रोजाना कालिंग कर उनके हैल्थ पैरामीटर पर रखी जाती है निगरानी होशियारपुर : कोविड-19  के घरेलू एकांतवास मरीजों की पूरी देखभाल को...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भंमिया का विशेष सम्मान

गढ़शंकर: पंजाब साहित्य सभा नवांशहर दुारा दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भंमिया को विशेष सम्मान से सम्मानित किया। पवन भंमियां को यह सम्मान पंजाब साहित्य सभा नवांशहर दुाीा आयोजित कवि दरबार दौरान किया...
Translate »
error: Content is protected !!