पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक : शहीदों के परिवारों, युद्ध में विकलांग होने वाले सैनिकों और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों, व्यापारियों और बुजुर्गों के लिए बड़े फैसले

by

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में शहीदों के परिवारों, युद्ध में विकलांग होने वाले सैनिकों और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों, व्यापारियों और बुजुर्गों के लिए बड़े फैसले लिए गए। पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को नांदेड़ साहिब, वाराणसी, तलवंडी साबो, ज्वालाजी, नैना देवी और चिंतपूर्णी की यात्रा करवाएगी। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. इस यात्रा के लिए 40 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है। पंजाब सरकार लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए विशेष ट्रेनें और वोल्वो बसें चलाएगी। 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से ये स्कीम लॉन्च की जाएगी।

शहीदों की विधवाओं की पेंशन भी बढ़ाई : पंजाब में शहीदों की विधवाओं की पेंशन भी बढ़ाई गई है। उन्हें पहले 10 हजार पेंशन सालाना मिलती थी, जिसे बढ़ाकर अब 20 हजार रुपये कर दिया गया है। सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज में दिव्यांग होने वालों के लिए भी सरकारी अनुदान राशि बढ़ाई गई है। युद्धों में 76 से 100 फीसदी दिव्यांग होने वालों को पंजाब सरकार की और से मिलने वाली वित्तीय सहायता 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपए और 51 से 75 फीसदी दिव्यांग होने वालों को 10 लाख की बजाय 20 लाख की राशि दी जाएगी। 25 फीसदी से 50 फीसदी दिव्यांग होने वाले 5 लाख की बजाय 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसमें विभिन्न युद्धों में भाग लेने वाले लोग शामिल हैं।

पंजाब कैबिनेट बैठक में व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए लंबे समय से लंबित वैट के मुद्दे को हल करने के लिए ओटीएस योजना को भी मंजूरी दी गई है। पंजाब में कुछ महीने में निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी पंजाब की जनता के लिए पंजाब सरकार की और से किए गए जनहित के कामों का लेखा-जोखा लेकर चुनाव में जाना चाहती है। इसी वजह से माना जा रहा है कि जनहित में ये बड़े फैसले कैबिनेट में लिए गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूरा पिंड मुक जाएगा मुकेश की बारी नहीं आएगी – मुकेश में जरा भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए

एएम नाथ / रोहित जसवाल । शिमला : शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए है। यह शब्द पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ग्रिफ्तार : कॉन्स्टेबल करता था कारोबारियों के अपहरण व वसूली…किन लोगों को बनाता था शिकार…जानिए

नई दिल्ली ।दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने कथित तौर पर अपने साथियों के साथ ख्याला इलाके से कारोबारियों का अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्हें फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर 96...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत गांव डगाना कलां में नवजन्मी बच्चियों की लोहड़ी डाली

होशियारपुर : डायरेक्टर सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग के निर्देशों व जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में आज सी.डी.पी.ओ. होशियारपुर मंजू बाला की ओर से गांव डगाना कलां,...
article-image
पंजाब

वेतन जारी न होने पर बिजली मुलाज़िमों ने लगाया पक्का धरना

गढ़शंकर, 13 सितम्बर: पावरकॉम और ट्रस्को कॉन्ट्रैक्ट इंप्लाइज यूनियन पंजाब, बिजली बोर्ड के कच्चे सीएचबी वर्करों ने वेतन जारी न होने पर आज असीमित समय के लिए बिजली बोर्ड गढ़शंकर के समक्ष धरना लगा...
Translate »
error: Content is protected !!