ऊना : सरकारी वरष्ठि माध्यमिक पाठशाला नंगल खुर्द के विधार्थीयों ने सन्तोषगढ़ स्थित भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अर्न्तगत हिम गौरव आई टी आई का अपने अध्यापकों सहित वर्कशॉपों का दौरा किया तथा हिम गौरव में आई टी आई में प्रशिक्षण ले रहे वच्चों से रूवरू हुए । इस दौरान उन्होने फिटर, वैल्डर, पलम्वर, इलैक्टोनिक्स मकैनिक, इलैक्टीशियन एडीजल मकैनिक व आई टी कार्यशाला में स्थापति आधुनिक मशीनों व उपकरणों के रखरखाव व संचलन की पुरी जानकारी हासिल की और नई नई मशीनरी व उपकरणों को देखकर सभी वच्चे यहा हाथप्रद हुए वहीं उन्हे चलाने के लिए उनमें जिज्ञासा उत्पन्न हुई । हिम गौरव के प्रधानाचार्य इंजीनीयर अन्नया जोशी ने महमान छात्रों को यहां आई टी आई के नियमों की जानकारी दी वहीं कुशल कारीगर वनकर फैक्टरियों में कार्य करने के तरीकों से भी रूबरू करवाते हुए संरक्षण का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
वहीं हिम गौरव आई टी आई के ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमारए अनुदेशक सतीश कुमार, तरूण, नवीन कुमार, सौरभ, जसवन्त, सुशान्त, मनोज, सुनील, राजीव व मैडम ममता तथा मैडम तनु उपस्थित रहे और अनुदेशकों ने सभी वच्चों को अपने- अपने ट्रेड के बारे में विस्तष्त जानकारी दी। इस मौके पर हिम गौरव के प्रबन्धक रणवीर सिंह ने महमान छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हे तकनीकी शिक्षा व भविष्य में आई टी आई कोर्स के लाभ व अपने पैरों पर खड़े होने की प्ररेणा देते हुए कुशल कारीगर वनने की सलाह दी।