शिमला 07 नवंबर डॉक्टर कंवर गुलेरिया (कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी) द्वारा अवगत करवाया गया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलोग में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान असपताल शिमला द्वारा आयुषमान भव अभियान के तहत बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी जलोग डा पूनम गौतम ने मेले की अगुवाई की। मेला का आयोजन प्रधानाचार्य इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान असपताल डा सीता ठाकुर के आदेशानुसार किया गया।
आईजीएमसी शिमला से शिशु रोग विशेषज्ञ डा जिया लाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा तनिष्क, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डा मनदीप, चर्म रोग विशेषज्ञ डा संध्या, शल्य रोग विशेषज्ञ डा मंजीत, मनोरोग विशेषज्ञ डा अभिलक्ष की उपस्थिती व योगदान रहा।
स्वास्थ्य मेला में 192 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ, इसके अधीन 25 लाभार्थियों ने सामान्य व 177 लाभार्थीयों ने बहु विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया।
सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधाएं 04 लाभार्थी, व 103 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन व प्रसव, प्रसूति और शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं व जागरूकता का लाभ उठाया, 485 रक्त जांच की गई, मोतिया बंद के 02 मरीज जांच उपरांत शल्य निदान हेतू आईजीएमसी शिम्ला उपरोक्त इलाज हेतु रेफर किए गए। मुख्य शल्य चिकित्सकीय जांच हेतु 02 लाभार्थी सुविधा प्राप्त कर पाए।
Prev
18 से 24 नवम्बर तक आयोजित होने वाली सेना की भर्ती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित : कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा की निर्धारित की गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व इमानदारी के साथ पूरा किया जायेगा
Nextस्थानीय मीडिया व सरकार में समन्वय स्थापित करने के लिए शिमला में मीडिया वर्कशॉप का 8 नवंबर को होगा आयोजन : DC आदित्य नेगी होंगे वार्तालाप में मुख्य अतिथि*