दुर्गा कॉलोनी ढली जल्द जुड़ेगा सड़क सुविधा सेः अनिरुद्ध सिंह

by

शिमला, 16 नवंबर-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज यहां दुर्गा कॉलोनी ढली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास प्रदेश के हर कोने में समग्र विकास सुनिश्चित करना है ताकि लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि दुर्गा कॉलोनी ढली को जल्द ही सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य जीव विभाग को जल्द ही पैसा जमा किया जाएगा जिसके उपरांत इस सड़क का कार्य जल्द आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लोअर दुर्गा कॉलोनी में भी जमीन का प्रावधान होने पर सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दुर्गा मंदिर के लिए 5 लाख रुपए की राशि भी जमा की जा चुकी है जिस से वहां पर मंदिर निर्माण के अन्य कार्य को भी पूर्ण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर बिजली के तारों के जंजाल अत्यधिक है इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को केबलिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र में बिजली, पानी एवं पार्क की समस्या का भी जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय नगर निगम शिमला में ढली वार्ड से 2 पार्षद है। निगम के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा ताकि उसका लाभ यहां के लोगों को उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में नगर निगम उप महापौर उमा कौशल, स्थानीय पार्षद विशाखा मोदी, पार्षद गोपाल शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, विनय, अंकुर, शीनम कटारिया सही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गेंहू खरीद के लिए जीएसटी के साथ पैन नंबर भी जरूरी : एक पैन नंबर पर खरीद की अधिकतम 100 मीट्रिक टन निर्धारित

धर्मशाला, 28 जुलाई :  भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक पंकज चौधरी ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेंहू के उत्पाद जैसे आटा, मैदा, सूजी, दलिया आदि बनाने वाले उपक्रमों को गेंहू की उपलब्धता...
हिमाचल प्रदेश

सोलन के धर्मपुर की 44 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में 17, 19 तथा 21 जनवरी को मतदान होगा

धर्मपुर (सोलन) जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विकास खण्ड धर्मपुर की 44 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में 17, 19 तथा 21...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का पांच लाख तक का होगा मुफ्त इलाज

एएम नाथ। शिमला  हिमाचल प्रदेश में 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का अब पांच लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बुजुर्गों का...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पांवटा साहिब में खनन माफिया बेख़ौफ : खनन विभाग के अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों पर हमला, इंस्पेक्टर लापता, एक पुलिस कर्मी घायल

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खनन मफिया इस कदर बेख़ौफ हो चुका है कि दो दिन पहले वनरक्षक पर माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया था...
Translate »
error: Content is protected !!