विधायक डा. राज कुमार की ओर से मंडी में मंजी प्रोग्राम शुरु

by

चब्बेवाल मंडी से शुरु किए प्रोग्राम के अंतर्गत किसानों, आढ़तियों, मजदूरों आदि को गेहूं की खरीद संबंधी समस्याओं का होगा फौरी हल, मंडी में योज्य लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी का प्रबंध
होशियारपुर :  मंडियों में गेहूं की खरीद व प्रबंधों के मद्देनजर किसी भी समस्या के हल के लिए विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल से विधायक डा. राज कुमार ने आज मंजी प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत किसानों, आढ़तियों, मजदूरों व अन्य साझीदारों को यदि मंडियों में किसी भी तरह की दिक्कत पेश आती है तो उसका तुरंत उचित हल यकीनी बनाया जाएगा।
सोमवार सांय दाना मंडी चब्बेवाल से मंडी में मंजी प्रोग्राम शुरु करते हुए विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में आती सभी मंडियों में उनकी ओर से फोन नंबर दिए जा चुके हैं ताकि गेहूं की खरीद, मंडियों में जरुरी प्रबंधों आदि संबंधी किसी भी किस्म की परेशानी की सूरत में उनके कार्यालय से संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, खाद्य व आपूर्ति विभाग व मंडी बोर्ड की टीमें सुचारु खरीद प्रबंधों को यकीनी बनाने, समय पर खरीद, अदायगी व लिफ्टिंग के लिए हर समय काम कर रही हैं ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
मंडी में मंजी प्रोग्राम शुरु करवाने के बाद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित चब्बेवाल मंडी का दौरा कर मौजूद किसानों से बातचीत की, जिन्होंने खरीद प्रबंधों पर पूरी तसल्ली प्रकटाई। इस मौके पर डा. राज कुमार ने किसान अशोक सिंह चब्बेवाल( 65) व किसान अवतार सिंह(77) गांव महिना की ढेरियों की बोली भी लगवाई। किसान अशोक सिंह व किसान अवतार सिंह ने बताय कि उनका क्रमवार 60 क्विंटल के करीब व 150 क्विंटल के करीब गेहूं की खरीद बहुत ही कम समय में हो गई।
इस मौके पर डा. राज कुमार की मौजूदगी में मंडी में योज्य लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया गया। विधायक ने बताया कि गेहूं के सीजन के दौरान किसी भी अनहोनी घटना के मद्देनजर दाना मंडी चब्बेवाल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी का प्रबंध कर दिया गया है ताकि जरुरत पडऩे पर यह गाड़ी मौके पर पहुंच सके। उन्होंने बताया कि चब्बेवाल की मंडियों में अब तक 880 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है व जरुरी प्रबंध पूरी तरह अमल में लाए गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

इंग्लैंड निवासी देव राज लंगाह परिवार की ओर से श्री चरणछोह बेगमपुरा के लिए दोहते की खुशी में सेवा भेजी

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थल चरणछोह सचखंड बेगमपुरा, श्री खुरालगढ़ साहिब के लंगर संचालन हेतु देव राज लंगाह, जो इंग्लैंड में निवास करते हैं, द्वारा दोहते की खुशियों के अवसर...
article-image
पंजाब

टूटी सड़कें न बनने पर लोगों ने लगाया पक्का धरना 9वे दिन भी जारी

माहिलपुर – माहिलपुर, जेजों व कोटफातुही इलाके के दर्जनों गांवों के लोगों ने जेजों से माहिलपुर, माहिलपुर से कोटफातुही, कोटफातुही से मेहटियाना व गढ़शंकर से झुंगिया बीत की टूटी सड़कों की सरकार द्वारा समय...
article-image
पंजाब

New AP feeder started from

MLA started new AP feeder by visiting 66 KV sub station – Said, farmers and general consumers will get uninterrupted power supply Hoshiarpur/ Daljeet Ajnoha/June 13 : Former Cabinet Minister and MLA Bram Shankar...
article-image
पंजाब

दुबई से लौटे 40 वर्षीय हरविंदर का हत्यारा ग्रिफ्तार ? वजह पैसों का विवाद या कुछ और, गिरफ्तार आरोपी से राज खुलवाने की कोशिश में पुलिस

मुल्लांपुर । चंडीगढ़ के पास मुल्लांपुर में दुबई से लौटे 40 वर्षीय हरविंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपित मनजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर...
Translate »
error: Content is protected !!