होशियारपुर : होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर गांव आदमवाल के निकट बस द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच शुरु कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर एक हादसा हुया है। वहां पर एक युवक का शव मिला है, उक्त युवक मोटरसाइकिल पर सवार था तथा लोगों के मुताबिक बस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। बस चालक मौके से फरार हो गया है, जिस संबंधी जांच की जा रही है कि बस कहां से आ रही थी व कहां जा रही थी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान करनवनीर पुत्र सिमरनजीत सिंह निवासी गांव बूरे जट्टां के रुप में हुई है तथा इसके परिजनों को सूचना दे दी गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया था।
सड़क हादसे में बूरे जट्टां निवासी युवक करनवीर की मौत : आदमवाल के निकट बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
Dec 08, 2023